logo-image

यूपी में बन सकता है कांग्रेस का अलग समीकरण, शिवपाल यादव से मिले पीएल पुनिया

सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है.

Updated on: 04 Jan 2019, 07:23 AM

नई दिल्ली:

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. महागठबंधन की चर्चा के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव गुरुवार ( 3 जनवरी) को कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया से मिलने पहुंचे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के लखनऊ स्थित आवास पर दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है.

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के तेवर को देखते हुए यूपी में कांग्रेस अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. ऐसे में वो छोटे दलों के साथ गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है.

इसे भी पढ़ें : नगरोटा हमला: रक्षा मंत्री ने मेजर अक्षय गिरीश की मौत की जांच के लिए कमिटी गठित की

गौरतलब है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के साथ जाने से इंकार कर दिया था. छत्तीसगढ़ में जहां उन्होंने अजित जोगी से हाथ मिलाया, वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में अकेले चुनावी मैदान में उतरी.