logo-image

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने किया वादा, कहा जनता का भरोसा कायम रखने में पूरी ताकत झोक देंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामानाएं दीं,

Updated on: 13 Mar 2017, 12:00 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामानाएं दीं, साथ ही कहा कि जनता का भरोसा कायम रखने में वह पूरी ताकत लगा देंगे।

केशव ने कहा, 'इस बार आप सभी के आशीर्वाद और जनादेश से उत्तर प्रदेश की विजय हुई है। आपके प्यार की बदौलत उत्तर प्रदेश की जमीन और आसमान केसरिया हो चुका है और हम सब उत्साह से भरे हुए हैं।'

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की मांग

उन्होंने कहा, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि प्रदेश में अमन चैन रहे और होली के खूबसूरत रंगों की तरह ही प्रदेश वासियों का जीवन भी प्रसन्नता और खुशहाली रूपी रंगों से भरा रहे। जो भरोसा प्रदेश की जनता ने हमें दिया है हम उसे बरकरार रखने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे और हमारी कोशिश होगी कि हम जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरें।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में भरी हुंकार नतीजों में प्रचंड रुप लेकर उभरी और भाजपा ने राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से 312 सीटों पर विजय प्राप्त कर विपक्षी पार्टियों समेत सभी को सन्न कर दिया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा यूपी में सीएम पद के दावेदार की रेस में सबसे आगे