logo-image
लोकसभा चुनाव

IRCTC: रेलवे ने रद्द की 195 ट्रेनें, लिस्ट चैक करके ही निकलें बाहर

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो लिस्ट चैक करने के बाद ही घर से बाहर निकलें. क्योंकि रेलवे ने मंगलवार को ही 195 ट्रेनें रद्द की हैं.

Updated on: 12 Jul 2022, 11:43 AM

नई दिल्ली :

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो लिस्ट चैक करने के बाद ही घर से बाहर निकलें. क्योंकि रेलवे ने मंगलवार को ही 195 ट्रेनें रद्द की हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के अनुसार, 16 ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया है तो वहीं 22 ट्रेनों के रूट को आंशिक रूप से बदला गया है.  रूट बदले गए ट्रेनों में बरौनी, छपरा, गोरखपुर, मुंबई, यूपी और बिहार के कुछ शहरों के अलावा पुरी आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. आपको बता दें कि ट्रेनों को कैंसिल होने के पीछे रेलवे ने ट्रेनों को धुलाई, ट्रैक मरम्‍मत और अन्‍य कारणों का हवाला दिया है.

यह भी पढ़ें : Gold prize: फिर औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, अब 27730 रुपए प्रति 10 ग्राम खरीदें सोना

वहीं जानकारी के मुताबिक रिशेड्यूल की गई 16 ट्रेनें कानपुर, वाराणसी, पुणे, महाराष्‍ट्र, रामेश्‍वरम, भुसावल और अन्‍य जगहों को जाने वाली ट्रेनें हैं. इसके अलावा कैंसिल की गई 195 ट्रेनें पुणे से लेकर बिहार, यूपी, पंजाब, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली, साउथ इंडिया के कई शहर, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा के कई शहरों से होकर गुजर‍ती हैं. इसलिए आपको घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की सूचि अवश्य चैक कर लेनी चाहिए. अन्यथा बेवजह परेशान होना पड़ सकता है.

मुख्य कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट

01535 पुणे-पीएलएलडी डीएमयू स्‍पेशल
01536 पीएलएलडी-पुणे स्‍पेशल
01537 एलएनएन-पीएलएलडी स्‍पेशल
01538 पीएलएलडी-एलएन स्‍पेशल
01539 पुणे एसटीआर डीएमयू
01540 एसटीआर-पुणे डीएमयू
01605 पठानकोट (पीटीके) – ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर)
01606 ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर) – पठानकोट (पीटीके)
01607 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल)
01608 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
01609 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल)
01610 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
01801 मानिकपुर जं (MKP) – कानपुर सेंट्रल (CNB)
01802 कानपुर सेंट्रल (CNB) – मानिकपुर जं (MKP)