logo-image

Indian Railway: गुर्जर आंदोलन का असर, आज इन गाड़ियों के रूट में किया गया बदलाव

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण कुछ गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है.

Updated on: 06 Nov 2020, 02:51 PM

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: राजस्थान सरकार और आंदोलन कर रहे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के बीच गुरुवार को बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई. इस कारण आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर गुर्जरों का आंदोलन (Gujjar Agitation) पांचवें दिन भी जारी रहा जिसके चलते राज्य के कुछ हिस्सों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित है.

यह भी पढ़ें: Whatsapp से भी कर सकेंगे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, जानिए क्या होंगे इसके फायदे

गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने  के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: FYOOL ऐप से भरें पेट्रोल-डीजल और सीएनजी का बिल, आधा हो जाएगा आपका बिल

आंदोलन की वजह से इन गाड़ियों को किया गया डायवर्ट

  • गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर सिटी - ह. निजामुद्दीन, प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया चंदेरिया-मदार-जयपुर-रेवाडी
  • गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर,  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-मदार-चंदेरिया
  • गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली-इंदौर, प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर- सवाई माधोपुर
  • गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर- नई दिल्ली,  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
  • गाड़ी संख्या 09076 (रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
  • गाड़ी संख्या 09448 (पटना –अहमदाबाद, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
  • गाड़ी संख्या 02948 (पटना-अहमदाबाद स्पेशल, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
  • गाड़ी संख्या 02917 (अहमदाबाद-ह.निजामुद्दीन, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई
  • गाड़ी संख्या 09041 (बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी,  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई
  • गाड़ी संख्या 09037 (बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 06.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई 

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले सिर्फ 1 रुपये के नोट से लखपति बनने का मौका, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

बता दें कि गुर्जर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार ने उनकी सभी मांगों को मान लिया है जबकि करीब 200—300 लोग पिछले पांच दिनों से रेल पटरियों पर बैठे हैं.