logo-image

Holi Special Trains: होली पर घर लौटने वाले यात्रियों को खुशखबरी, मुंबई से बिहार तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है

Updated on: 19 Feb 2023, 07:21 PM

नई दिल्ली:

Holi Festival Special Trains 2023 होली का त्योहार नजदीक है. बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने गांवों की ओर लौटते हैं. हजार किलोमीटर दूर रहने वाले लोग पर्व त्योहार के मौके पर लौटते हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या लोगों के सामने साधन की होती है. साधनों के अभाव में लोग अपने-अपने गांव नहीं लौट पाते हैं, लेकिन ऐसे लोग अब निराश नहीं हो, भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. रेलवे होली के मौके पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और जयनगर के बीच 6 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.  मंगलवार यानी 21 फरवरी से टिकट की बुकिंग भी शुरू होने जा रही है. रेलवे के इस फैसले से त्योहार पर घर जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. साथ ही लोग अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाएंगे. होली स्पेशल ट्रेन में दो एसी-2 टीयर, 8 एसी-3 टीयर, 6 स्लीपर क्लास और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. मुंबई रेलवे ने रविवार को यह जानकारी दी है.

ट्रेनों की ये होगी टाइम टेबल
 
होली स्पेशल ट्रेन (05562)  13-मार्च से 27-मार्च-2023 तक हर सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दोपहर 13:30 बजे चलेगी. और तीसरे दिन सुबह 08:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसके अलावा होली स्पेशल ट्रेन (05561) 11-मार्च से 25-मार्च-2023 तक जयनगर से हर शनिवार को 23:50 बजे चलेगी और तीसरे दिन 13:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स पहुंचेगी.

यहां से कर सकते हैं टिकट बुक
बता दें कि होली स्पेशल ट्रेनों की टिकट की बुकिंग 21 फरवरी-2023 से शुरू होगी. रिजर्वेशन काउंटरों और ऑनलाइन भी बुकिंग हो सकती है. रेलवे की इस वेबसाइट के जरिए आप टिकट बुकिंग करा सकते हैं. http://www.irctc.co.in पर आप बुकिंग कर सकते हैं. 

इन स्टेशनों पर होगी ट्रेन की स्टॉपेज

होली स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा रहेगा.