logo-image

Gold Price Today: रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 31540 में करें 10 ग्राम की खरीदारी

शादियों का सीजन लगभग ऑफ हो चुका है. पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में सोने व चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. कैरेट के हिसाब से सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.

Updated on: 10 Jul 2023, 10:26 AM

नई दिल्ली :

Gold Price Today: जिस तरह से मानसून ने पिछले तीन दिनों से लोगों को गर्मी से राहत दी है. वैसे ही सोने के दाम भी घटे हैं. सप्ताह के पहले दिन 24 कैरेट के सोने की बात करें तो निचले स्तर पर पहुंचकर 58 हजार रुपए प्रति तौला के करीब पहुंच गए हैं. MCX पर सोने के रेट 104 रुपये की गिरावट के साथ 58739 रुपये पर खुले हैं. वहीं चांदी के रेटों में भी भयंकर गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार  को MCX एक्सचेंज पर चांदी 71284 रुपये पर खुला है. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं 14 कैरेट के सोने की. जिसके दाम मेरठ बुलियन मार्केट में 31540 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिल रहे हैं. हालांकि 14 कैरेट के सोने के गहने बहुत कम लोग बनवाते हैं. 

यह भी पढ़ें : Vande Bharat: आज देश को मिलेंगी 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

14 कैरेट के आभूषण पड़ते हैं सस्ते 
मेरठ सर्राफा बाजार में 14 कैरेट सोने के दामों पिछलो 2 दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है.  मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक यहां 14 कैरेट सोने के दाम 31,540 प्रति तौला तक पहुंच गए हैं. जबकि  24 कैरेट सोना  58739  रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने के दामों में भी स्थिरता ही दिखाई दी. आभूषण बनाने में सबसे ज्यादा 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने का ही यूज होता है. वहीं जिन लोगों को सस्ता सोना चाहिए होता है. वह 14 कैरेट सोने में भी शादी-विवाह के लिए आभूषण बनवा लेते हैं. जानकारी के मुताबिक 14 कैरेट के सोने में सिर्फ 60 प्रतिशत तक ही सोना होता हैं. कहीं-कहीं तो उससे भी कम सोने में आभूषण तैयार करा लिये जाते हैं... 

क्या है कहना है इनका
यदि आप सोने के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो 22 कैरेट सोने से बने आभूषणों पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं. क्योंकि सबसे ज्यादा लोग आभूषण 22 कैरेट सोने से ही तैयार कराते हैं. मेरठ सर्राफा बाजार के मुताबिक 22 कैरेट सोने का दाम 53,237 रुपये दर्ज किया गया है. 18 कैरेट के रेट 46,012  रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी ने भी पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह स्थिरता दिखाई है. वहीं चांदी के दामों में भी कमी देखने को मिल रही है. 1 किलो चांदी के दाम 71284 रुपये तक मिल रही है. 

क्या है कैरेट का खेल ? 
-सर्राफा बाजार के मुताबिक 24 कैरेट का सोना शुद्द होता है. इसके आभूषण नहीं बनाए जाते
-22 कैरेट सोने में 90 प्रतिशत तक सोना पाया जाता है. 
-18 कैरेट में 80 प्रतिशत सोना पाया जाता है.
-14 कैरेट में 60 से 65 फीसदी ही सोना होता है. इसलिए 14 कैरेट के आभूषण सबसे सस्ते होते हैं.