logo-image

Go Air Fly Sale: 1,000 रुपये से कम में करें हवाई सफर, बुकिंग का आज आखिरी दिन

Go Air Fly Sale: हवाई यात्रियों को घरेलू रूट पर सफर के लिए न्यूनतम 957 रुपये खर्च करना होगा. वहीं विदेशी रूट के लिए न्यूनतम 5,295 रुपये खर्च करना होगा.

Updated on: 25 Feb 2020, 12:36 PM

नई दिल्ली:

GO Air Fly Sale: बजट एयरलाइन गो एयर (Go Air) ने हवाई यात्रियों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गो एयर घरेलू और विदेशी रूट पर सस्ती हवाई टिकट (Air Ticket) ऑफर कर रही है. गो एयर फ्लाई सेल (GO Air Fly Sale) के अंतर्गत कंपनी की यह टिकट सेल 24 फरवरी से शुरू हो चुकी है. कंपनी की सेल का आज यानि मंगलवार को आखिरी दिन है. हवाई यात्रियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आज बुकिंग कराना होगा.

यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदें मकान, दुकान और प्लॉट, स्टेट बैंक (SBI) की इस स्कीम से होगा बड़ा फायदा

957 रुपये में उठा सकेंगे हवाई सफर का आनंद
हवाई यात्रियों (Air Passenger) को घरेलू रूट पर सफर के लिए न्यूनतम 957 रुपये खर्च करना होगा. वहीं विदेशी रूट के लिए न्यूनतम 5,295 रुपये खर्च करना होगा. यात्री सेल के जरिए बुक की गई टिकट से 11 मार्च से 15 अप्रैल 2020 के दौरान हवाई सफर का आनंद उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: सुरक्षित निवेश के तौर पर निवेशकों की पहली पसंद है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), जानें इसके क्या हैं फायदे

अहमदाबाद-इंदौर रूट पर है सबसे सस्ता टिकट
यात्रियों को अहमदाबाद से इंदौर रूट के लिए 957 रुपये खर्च करने होंगे. यात्रियों को कोच्चि से बेंगलुरु के लिए 1,059 रुपये, कोलकाता से भुवनेश्वर के लिए 1,529 रुपये, मुंबई से बेगलुरु के लिए 1654 रुपये, पुणे से बेंगलुरु के लिए 1,590 रुपये, इंदौर से नई दिल्ली के लिए 1543 रुपये और हैदराबाद से गोवा के लिए 1,659 रुपये खर्च करना होगा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 25 Feb 2020: इंट्राडे में ऊपरी स्तर से सोने-चांदी में करेक्शन के आसार, निचले भाव पर फिर आ सकती है खरीदारी

वहीं बैंग्लुरू से कोलंबो के लिए 5,295 रुपये खर्च करने होंगे. अबुधाबी से कन्नूर के लिए 5,626 रुपये, मुंबई से बैंकॉक के लिए 6,258 रुपये और दिल्ली से बैंकॉक के लिए 6,232 रुपये खर्च करना होगा. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एयरलाइन के इस ऑफर के ऊपर यात्री ग्रुप डिस्काउंट नहीं ले पाएंगे.