logo-image

DDA: दिल्ली में सपनों का घर खरीदना हुआ आसान, DDA फ्लैट्स के लिए ऐसे करें आवेदन

दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. डीडीए ने प्राइम लोकेशन पर 5500 फ्लैट्स खरीदने के लिए बुकिंग शुरु की है. रजिस्ट्रेशन 30 जून की शाम से शुरू कर दिये गए हैं. जबकि 10 जुलाई तक प्रक्रिया चलेगी.

Updated on: 01 Jul 2023, 12:24 PM

highlights

  • 1 जुलाई से शुरू हुए 5,500 से अधिक फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन 
  • हर तरह के फ्लैट्स के लिए मांगे गए आवेदन
  • 12 लाख से लेकर 1 करोड़ तक रखी गई फ्लैट्स की कीमत

नई दिल्ली :

DDA Housing Scheme: हर किसी का सपना होता है कि उसका देश की राजधानी दिल्ली में आशियाना हो. यदि आप भी ऐसा ही सोच  रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि दिल्ली डवलपमेंट ऑथोरिटी ने लगभग 5500 फ्लैट्स बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन 30 जून की शाम से खोल दिये गए हैं. साथ ही यह प्रक्रिया 10  जुलाई तक चलेगी. 

यह भी पढ़ें : Rules Change: 1 july क्यों हैं आपके लिए खास, बदल गए ये जरूरी नियम

इन एरिया में मिलेंगे फ्लैट्स 
दरअसल, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने जिन फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे हैं उनकी संख्या कुल 5500 बताई जा रही है.  डीडीए नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर 1, 2, 3 बीएचके फ्लैट्स बेचने के लिए उपलब्ध हैं. जिसमें  रोहिणी, द्वारका, लोकनायक पुरम, जसोला, नरेला, सिरसापुर इलाकों में ये फ्लैट्स बनाए गए हैं. यानि सभी प्राइम लोकेशन के फ्लैट्स हैं. किसी भी क्वैरी के लिए आप डीडीए के निकटवर्ती कार्यालय जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

क्या रखी फ्लैट्स की कीमत? 
DDA के नोटिफिकेशन मुताबिक, रोहिणी में 33.29-33.85 वर्ग मीटर एरिया वाले 1 बीएचके फ्लैट की अस्थायी कीमत 14.01 लाख से 14.24 लाख रुपए तक है. वहीं लोकनायक पुरम की  बात करें तो  42-44.46 वर्ग मीटर एरिया का 1 बीएचके फ्लैट 26.98 लाख से 28.47 लाख रुपए निर्धारित की गई है. वहीं आपक द्वारका में 2 बीएचके फ्लैट्स खरीदना चाहते हैं तो 1.25 करोड़ से 1.35 करोड़ तक हैं .जबकि 3 बीएचके फ्लैट्स की कीमतें 2.08 करोड़ से 2.18 करोड़ तक हैं. ज्यादा जानकारी के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.