logo-image

Admission Alert : JNU Admissions 2019-20: JNU में एडमिशन का प्रॉसेस आज से शुरू, यहां करें रजिस्ट्रेशन

JNU का E-Prospectus आज ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा अपलोड, इस साल M.PHIL, PHD कोर्स समेत कुल 3 हजार 3 सौ 83 सीट हैं

Updated on: 15 Mar 2019, 10:04 AM

नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 15 मार्च से 2019-20 के लिए रजिस्ट्रेशन (REGISTRATION) शुरू हो रहे हैं. विद्यार्थियों (STUDENTS) को रजिस्ट्रेशन (REGISTRATION) के लिए इस बार ठीक-ठाक समय दिया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) प्रवेश परीक्षा (ENTRANCE EXAMINATION) का आयोजन कर रहा है. प्रवेश परीक्षा (ENTRANCE EXAMINATION) 27 मई से 30 मई के बीच आयोजित (CONDUCT) की जाएगी. जेएनयू (JNU) पहली बार ई-प्रोस्पेक्टस (E-PROSPECTUS) और अन्य जानकारी 15 मार्च को अपने वेबसाइट (WEBSITE) पर अपलोड करेगा. नामांकन निदेशक (ADMISSION DIRECTOR) दीपक गौर ने बताया कि इस शैक्षनिक वर्ष (ACADEMY YEAR)में एमफिल (M.PHIL) पीएचडी (PHD) कोर्स समेत कुल 3 हजार 3 सौ 83 सीट हैं. जिसमें एमफिल और पीएचडी में कुल 1 हजार 43 सीट हैं. 

यह भी पढ़ें - GATE RESULTS 2019: इस डेट को आएंगे IIT-M GATE 2019 के रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें रिजल्ट

बताया जा रहा है कि व्हाट्स ग्रुप (WHATSAPP GROUP) में कथित प्रोस्पेक्टस (PROSPECTUS) लीक हो गया है. अधिशिक्षक (RECTOR) चिंतामणि महापात्रा ने बताया कि प्रोस्पेक्टस (PROSPECTUS) के लिए एनटीए सूचित करेगा. वही अधिकारिक होगा. एनटीए निदेशक (NTA DIRECTOR) विनीत जोशी ने बताया कि उसे अभी तक विश्वविद्यालय (JNU) से अभी तक कोई प्रोस्पेक्टस (PROSPECTUS) नहीं मिला है.