मुंबई:
एक्टर सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' के लुक में नजर आए। वह शो में क्लीन शेव और जैकेट पहने हुए थे, जिसे 'रेस 3' में उनका लुक बताया जा रहा है।
हाल ही में 'रेस 3' का पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें सलमान के लुक ने दिलचस्पी जगाई। इस पोस्टर में सलमान नीली यूनिफॉर्म में बंदूक ताने नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई में 'रेस 3' की शूटिंग शुरू की है। यह फिल्म 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: विकास गुप्ता के जाल में फंसी हिना खान, हो गईं नॉमिनेट
दूसरी तरफ सलमान की 'टाइगर जिंदा है' इन दिनों सुर्खियो में है। फिर चाहे वह मूवी का ट्रेलर हो या फिर पहला गाना। सलमान और कैटरीना को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।
'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। यह 5 साल पहले आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है, जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था।
(IANS इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: आपकी बार-बार 'ना' कहने की आदत बच्चों के विकास को करती है प्रभावित
RELATED TAG: Salman Khan, Bigg Boss 11,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें