logo-image

योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज 11 बजे लोक भवन में आयोजित की गई है. जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.

Updated on: 24 Sep 2019, 08:40 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज 11 बजे लोक भवन में आयोजित की गई है. जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. बेसिक शिक्षा, नगर विकास , खाद्य एवं रसद , वित्त एवं परिवहन विभाग से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

  • उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के संशोधन के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी।
  • जौनपुर में नए मेडिकल कॉलेज को स्वशासी माध्यम से संचालन के लिए सोसाइटी गठन के संबंध में प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
  • उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा के संकाय सदस्यों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा रेजिडेंट डॉक्टर को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के समान भत्ता प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव को मुहर लग सकती है.
  • उत्तर प्रदेश विकलांग कल्याण विभाग राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 2019 के प्रख्यापन के संबंध में प्रस्ताव पेश होने की उम्मीद भी है.