logo-image

भीषण गर्मी के बाद उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

हलांकि, सुबह से धूप तेज निकली हुई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Updated on: 07 Jun 2019, 12:19 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी के बीच गुरुवार रात हुई बारिश से राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है. हलांकि, सुबह से धूप तेज निकली हुई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, झांसी का न्यूतम तापमान 38 डिग्री, आगरा का भी 38 डिग्री, इटावा का 36 डिग्री, और कानपुर का 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी की कविता "अभी तो सूरज उगा है...." को काफी पसंद कर रहे हैं युवा

मौसम विभाग की मानें तो मौसम में यह बदलाव पशिचमी विक्षोभ के कारण हुआ है. 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के बाद भी आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के संकेत नहीं है.

उत्तर प्रदेश का झांसी जिला गुरुवार को सबसे गर्म रहा. वहां का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि लखनऊ में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.