logo-image

रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर से जेल में मिलने पहुंचे साक्षी महाराज

इसमें गौर करने वाली बात ये है कि बुधवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद साक्षी महाराज को सेंगर से मुलाकात करने दी गई

Updated on: 05 Jun 2019, 06:14 PM

नई दिल्ली:

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज गुरुवार को जेल में बंद उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने पहुंचे. कुलदीप सिंह सेंगर रेप और पीड़िता की पिता की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी महाराज ने सेंगर से घंटों बातचीत भी की.  मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा, 'कुलदीप सेंगर यहां काफी समय से बंद हैं. मैं उनसे मुलाकात करने आया था और चुनाव के बाद उन्हें धन्यवाद देने आया था.' हालांकि इसमें गौर करने वाली बात ये है कि बुधवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद साक्षी महाराज को सेंगर से मुलाकात करने दिया गया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी महाराज ने कहा, ईद की छुट्टी के दिन भी जेल प्रशासन ने मुलाकात करवा दी, ये बड़ी बात है'.

बता दें इससे पहले साक्षी महाराज सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था, 'जैसे ही बंगाल का नाम आता है, मुझे त्रेता युग की याद आती है. जब जय श्रीराम बोलने पर राक्षस राज हिरण्य कश्यप ने अपने ही बेटे को जेल में डाल दिया था और जहां उसे यातनाएं दी गई थीं. ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कर रही हैं. अगर कोई वहां जय श्री राम बोलता है तो उसे जेल में डालकर यातनाएं दे रही हैं. ममता कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं हैं ?'

साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा था, 'ममता बनर्जी शासन अलगाववाद से कम नहीं है. जिससे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रहने वाले लोग आहत हैं. जिसका खामियाजा ममता को भुगतना पड़ेगा.'