logo-image

सोनभद्र में 10 लोगों की हत्‍या से लेकर प्रियंका गांधी के हिरासत में लेने तक, जानें 10 बड़ी बातें

योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम, एसओ और पुलिस इंस्पेक्टर समेत 5 अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

Updated on: 19 Jul 2019, 03:13 PM

नई दिल्ली:

सोनभद्र हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वो इस हत्याकांड में पीड़ितों के परिजनों से मिलने जिला मुख्यालय मिर्जापुर जा रही थीं. तो वहीं इस मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम, एसओ और पुलिस इंस्पेक्टर समेत 5 अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. जानिए इस मामले से जुड़ी अब तक 10 बड़ी बातें...

1. सोनभद्र के घोरावल तहसील के उभ्भा गांव में जमीनी विवाद में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, जमीन विवाद के चलते बुधवार को गोंड और गुर्जर समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे. इसी खूनी झड़प में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य 28 घायल हो गए थे. जिसमें से 21 पीड़ित पक्ष और 7 अभियुक्त पक्ष से हैं.

2. मृतकों आश्रितों को पूर्व में किए गए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे के एलान के अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपये को आर्थिक सहायता दी जा रही है.

3. थाना घोरावल में 28 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किए गए. मुकदमे में मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त और उसके भाई धर्मेंद्र समेत अभी तक 29 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस के थाने में रह रहा है 'भूत', किसी की हिम्मत नहीं उसका कमरा खोलने की

4. कमिश्नर मिर्जापुर और एडीजी वाराणसी जोन की जांच रिपोर्ट में की गई सिफारिश के के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसडीएम घोरावल, सीओ घोरावल, इंस्पेक्टर थाना घोरावल, सब इंस्पेक्टर (बीट इंचार्ज) और बीट कांस्टेबल समेत पुलिस-प्रशासन के कुल 5 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

5. राजस्व भूलेखों में हुई अनियमितता की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव राजस्व की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव श्रम और कमिश्नर मिर्जापुर की 3 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है, जो अगले 10 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.

6. इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 17 जुलाई 2019 को सोनभद्र में एक दुखद घटना घटी, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई. उसके बाद मैंने तुरंत कार्यवाई के निर्देश दिए. साथ दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी. गुरुवार को रिपोर्ट मिली है.

यह भी पढ़ें- निजीकरण को बढ़ावा देकर आरक्षण खत्‍म करना चाहती है बीजेपी, भाई की संपत्‍ति जब्‍त होने पर भड़कीं मायावती

7. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस मामले में 4 अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. जबकि 1955 से अब तक इस मामले की जांच करने और 10 दिनों में सरकार को एक रिपोर्ट देने के लिए एक 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.

8. आज पीड़ितों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने की इजाजत नहीं दी गई और उन्हें नारायणपुर में ही रोक लिया गया. जहां से बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि नहीं पता कि पुलिसवाले मुझे कहां ले जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं.

9. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोनभद्र में भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. बता दें कि घायलों का वाराणसी के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

10. सोनभद्र जाते समय प्रियंका गांधी को चुनार में रोकने के बाद अब सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी जिला प्रशासन द्वारा रोका गया है. सोनभद्र के कनाहरी प्राइमरी स्कूल में प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों को पुलिस द्वारा रोका गया. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है.

यह वीडियो देखें-