logo-image

उत्तर प्रदेश चुनाव: मिर्जापुर में बोले मोदी, 'कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को 11 मार्च को लगेगा करंट, मुझे बिजली के तारों को छूने की जरूरत नहीं'

चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नरेंद्र मोदी के बीच राज्य में बिजली की स्थिति पर जारी वाकयुद्ध के तहत प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि 11 मार्च को नतीजे के दिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को करंट लगेगा।

Updated on: 03 Mar 2017, 04:43 PM

highlights

  • मिर्जापुर में आखिरी चरण में आठ मार्च को वोटिंग, बीजेपी के लिहाज से अहम है पूर्वांचल
  • मिर्जापुर की शंखनाद रैली में सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर भी पीएम मोदी ने उठाए सवाल

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधान सभा के आखिरी चरण में 8 मार्च को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरो पर है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर की रैली में सपा सहित कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नरेंद्र मोदी के बीच राज्य में बिजली की स्थिति पर जारी वाकयुद्ध के तहत प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि 11 मार्च को नतीजे के दिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को करंट लगेगा।

मिर्ज़ापुर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'अखिलेश मुझे भी काम बताते रहते हैं। अच्छी बात है। मुख्यमंत्री हैं। मैं यहां से सांसद हूं तो उनका हक बनता है, मुझे काम बताने का और अगर मुख्यमंत्री कोई काम बताए तो मुझे करना भी चाहिए।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- बीजेपी शासित राज्य में 60% से ज्यादा किसानों को फसल बीमा का फायदा, लेकिन यूपी में सिर्फ 14 फीसदी को ही

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में तार होते हैं लेकिन उनमें बिजली नहीं होती है। बकौल मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'राज्य में बिजली आती है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए अखिलेश ने मुझे बिजली की तारों को छूकर चेक करने की सलाह दी थी। जबकि उनके नए दोस्त राहुल गांधी ने मिर्जापुर में एक खाट सभा में तारों को छुआ था और अपने पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद से यह तक कहा था कि चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि इसमें बिजली ही नहीं है। यह आपके दोस्त ने स्वीकारा है, अब मुझे वाकई इन तारों को छूने की जरूरत है क्या?'

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: मोदी के मंत्रियों ने वाराणसी में डाला डेरा, जानें क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में हर चीज का 'रेट' चलता है। सारा काम पैसों से चलने का रिवाज बन गया है, भ्रष्टाचार दीमक की तरह घुस गया है, इससे गरीब आदमी मरता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'अखिलेश अब लोगों ने ऐसा करंट फैलाया है जिससे 11 मार्च को इन पार्टियों को करंट लगने वाला है।'

मोदी यही नहीं रूके और राहुल गांधी के 'खाट सभा' पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग उनकी सभा से खाट ले गए क्योंकि उन्हें पता था कि यह खाट उन्हीं की है और अब यही लोग कांग्रेस की हार सुनिश्चित कर उनकी खटिया खड़ी करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण का मतदान शनिवार को होना है और आखिरी और सातवें चरण के लिए वोटिंग 8 मार्च को होगी।