logo-image

योगी मंत्रिमंडल में हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

गुरुवार देर रात मंत्रियों को आवंटित किए गए विभाग की लिस्ट जारी कर दी गई है.

Updated on: 22 Aug 2019, 11:25 PM

नई दिल्ली:

योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार को हुआ था. इस विस्तार के बाद के बाद अब हर किसी की नजर मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों पर थी. गुरुवार देर रात मंत्रियों को आवंटित किए गए विभाग की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में सुरेश खन्ना को वित्त मंत्रालय मिला है, जोकि पहले राजेश अग्रवाल के पास था. हालांकि, राजेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. दोनों डिप्टी सीएम के विभागों में नहीं कोई फेरबदल हुआ है.

यह भी पढ़ेंः PM Modi in Paris: फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार बुधवार को हुआ. इसमें 23 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई. जिनमें से 6 को कैबिनेट मंत्री, 6 को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 11 को राज्यमंत्री के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता के रूप में शपथ दिलाई. कैबिनेट मंत्री बनाए गए 6 में से 4 पूर्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे जिनका प्रमोशन किया गया. वहीं 2 नए चेहरे योगी कैबिनेट में शामिल हुए. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार में 5 नए चेहरों को जगह दी गई है. वहीं एक राज्यमंत्री का प्रमोशन करके उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया. राज्यमंत्री के रूप में 11 नए चेहरे मंत्री बनाए गए हैं.  

यह भी पढ़ेंः Davis Cup: नवंबर तक टला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, इस्लामाबाद ही रहेगा वेन्यू

6 नए कैबिनेट मंत्रियों के विभाग

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंहः जल शक्ति विभाग (योगी सरकार ने यूपी में पहली बार सिंचाई विभाग के अस्तित्व को समाप्त कर केंद्र की तर्ज पर नए विभाग जल शक्ति का गठन किया है और इसमें जल से संबंधित सभी विभागों को समाहित किया गया है, माना जा रहा है ये अब तक का सबसे अहम विभाग होगा)

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणाः गन्ना विकास एवं चीनी मिलें

कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरीः पंचायतीराज विभाग

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभरः पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (मंत्रिमंडल से हटाए गए ओमप्रकाश राजभर के विभाग अनिल राजभर को दिए गए)

कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्रीः आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग

कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुणः प्राविधिक विभाग

पुराने कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में फेरबदल

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंहः खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई विभाग (सिद्धार्थ नाथ सिंह से हटाया गया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग)

कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी': नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ विभाग (नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' से हटाया गया स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग)

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरीः पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग (लक्ष्मीनारायण चौधरी से हटाए गए अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग)

कैबिनेट मंत्री जयप्रताप सिंहः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं मातृ-शिशु कल्याण विभाग (जयप्रताप सिंह से हटाया गया आबकारी विभाग)

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्नाः संसदीय कार्य विभाग के साथ वित्त विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी (सुरेश खन्ना से हटाया गया नगर विकास विभाग)

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठकः विधि एवं न्याय के साथ ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंहः ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग (राजेंद्र प्रताप सिंह से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग हटाया गया)

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहानः सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल विभाग (चेतन चौहान से खेल विभाग हटाया गया)

कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडनः नगर विकास, शहरी समग्र विकास विभाग (आशुतोष टंडन से हटाया गया चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग)

नए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के विभाग

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारीः पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवालः व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदीः बेसिक शिक्षा विभाग

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारियाः परिवहन विभाग

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहानः उद्यान, कृषि निर्यात एवं कृषि विपणन विभाग

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवालः स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारीः खेल एवं युवा कल्याण विभाग