logo-image

किचन में गैस सिलेंडर के पीछे बैठा था मगरमच्छ, जब शख्स काम के लिए अंदर गया तो...

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में घर के अंदर मगरमच्छ घुसने जाने के हड़कंप मच गया.

Updated on: 21 Sep 2019, 03:00 PM

लखीमपुर खीरी:

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में घर के अंदर मगरमच्छ घुसने जाने के हड़कंप मच गया. मगरमच्छ घर की किचन में गैस सिलेंडर के पीछे बैठा हुआ है. जिसको देखते ही घरवालों के होश उड़ गए. शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. घर में मगरमच्छ के मिलने से बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, जिससे इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गए.

यह भी पढ़ेंः स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली छात्रा हाउस अरेस्ट

यह मामला लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र के मटैहिया गांव का है. बताया जा रहा है कि जब राम नाम का व्यक्ति किचन में गया तो उसने एलपीजी गैस सिलेंडर के पास मगरमच्छ को देखा. जिसके बाद वो घबरा गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा. किचन में निकले मगरमच्छ को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई.

यह भी पढ़ेंः एटा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, कई लोग घायल

इसके बाद स्थानी लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का काम शुरू किया. हालांकि इस दौरान मगरमच्छ ने वन विभाग की टीम पर हमला करने की कोशिश की. बाद में किसी तरह से मगरमच्छ पर काबू पाया गया. फिर उसे रस्सी से बांधकर शारदा नदी में छोड़ा गया.