logo-image

कुमारस्‍वामी सरकार विश्‍वास मत हासिल करके दिखाए, स्‍पीकर से मिले कर्नाटक के सीएम

मुंबई के एक होटल में डेरा डाले 14 विधायकों ने एक बार फिर किसी राजनीतिक नेता को उनसे मिलने से रोकने में पुलिस की मदद मांगी है. इसका कारण इन विधायकों ने जान का खतरा बताया है.

Updated on: 15 Jul 2019, 02:05 PM

नई दिल्‍ली:

कर्नाटक राजनीतिक संकट से राहत मिलने के संकेत मिलते नहीं दिख रहे हैं. कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन के नेताओं द्वारा सुलह करने की कोशिशों के बीच बागी विधायक इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. मुंबई के एक होटल में डेरा डाले 14 विधायकों ने एक बार फिर किसी राजनीतिक नेता को उनसे मिलने से रोकने में पुलिस की मदद मांगी है. इसका कारण इन विधायकों ने जान का खतरा बताया है.

इस बीच, विपक्षी दल बीजेपी ने सोमवार को सरकार से विश्वास मत की मांग की. बीजेपी का दावा है कि गठबंधन बहुमत खो चुका है, इसलिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को इस्तीफा देना चाहिए या सोमवार को विश्वास मत के जरिए बहुमत साबित करना चाहिए.

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, विश्वास मत पर चर्चा गुरुवार को सुबह 11 बजे कर्नाटक विधानसभा में होगी.