logo-image

मुंबई: भारत पेट्रोलियम संयंत्र में लगी आग, मौके पर 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद

मुंबई में भारत पेट्रोलियम संयंत्र में आग लगने की घटना सामने आई, सुचना मिलते ही चार दमकल की गाडिय़ों को मौके पर रवाना कर दिया गया है.

Updated on: 14 Jan 2020, 03:38 PM

नई दिल्ली:

मुंबई में भारत पेट्रोलियम संयंत्र में आग लगने की घटना सामने आई, सुचना मिलते ही चार दमकल की गाडिय़ों को मौके पर रवाना कर दिया गया है. भारत पेट्रोलियम के पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार भारत पेट्रोलियम के संयंत्र में एक पाइप में मामूली से आग लग गयी थी, जिसे अब बुझा दिया गया है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं.

बता दें कि शनिवार को भी दिल्ली के मायापुरी फेज-2 में स्थित एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस दौरान जूता फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी भागकर बाहर आ गए. फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को हटाया. 

वहीं पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में धमाके होने से 4 लोग झुलस गए. हालांकि, सभी घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, घायल होने वाले 4 लोगों में एक 14 साल की बच्ची भी शामिल है.