logo-image

मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्‍टेशन के स्‍काईवॉक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्‍टेशन के स्‍काईवॉक में शनिवार को आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

Updated on: 14 Sep 2019, 12:52 PM

नई दिल्‍ली:

मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्‍टेशन के स्‍काईवॉक में शनिवार को आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. लोगों को वहां से दूर हटा दिया गया है. किसी को आसपास जाने नहीं दिया जा रहा है. 

इससे पहले 6 सितंबर को नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर चंडीगढ़-कोचवल्ली एक्सप्रेस (केरल एक्‍सप्रेस) के पावर केबिन में आग लग गई थी. आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत अग्‍निशमन दल को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाने के फौरी इंतजाम किए गए.

यह भी पढ़ें : 9 साल के 'डच' की मौत पर जानें क्‍यों भारतीय सेना ने मनाया शोक?

इसी साल 13 जून को मध्‍य प्रदेश के बैतूल में राजधानी एक्प्रेस में आग लग गई थी. आनन-फानन में ट्रेन रोकने के बाद यात्री उतर गए थे. ट्रेन की जल रही बोगी को अलग किया गया, लेकिन पीछे से आ रही केरला एक्सप्रेस काटी हुई बोगियों से भिड़ गई और उसमें भी आग लग गई. हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ था.