logo-image

मध्य प्रदेश : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विष्णु दत्त शर्मा को MP अध्यक्ष नियुक्त किया

विष्णुदत्त शर्मा मूलत: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निवासी है. उन्हें वीडी शर्मा के नाम से भी जाना जाता है.

Updated on: 15 Feb 2020, 11:53 AM

Bhopal:

विष्णु दत्त शर्मा को राकेश सिंह के स्थान पर मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज उनका नियुक्ति पत्र जारी किया. वे मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का स्थान लेंगे. गौरतलब है कि शर्मा मप्र की पन्ना-खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे गत चुनाव 3 लाख 81 हजार से जीते थे. शर्मा ने आरएसएस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी. कहा जा रहा है कि एक बार फिर संघ ने बीजेपी पर दबाव बनाया और जिसके बाद बीडी शर्मा की ताजपोशी की गई.

कौन है विष्णुदत्त शर्मा

विष्णुदत्त शर्मा मूलत: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निवासी है. उन्हें वीडी शर्मा के नाम से भी जाना जाता है. जो 32 वर्षों से लगातार सक्रिय राजनीति में है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति शुरू करने के बाद विष्णुदत्त शर्मा को संगठन में अनेक पद मिले. मौजूदा समय में वह बीजेपी मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री है. प्रदेश की राजनीति में उन्हें बड़ा चेहरा माना जाता है. संघ से भी उनका जुड़ाव रहा है. विष्णुदत्त शर्मा का ताजा परिचय यह है कि वह 2019 लोक सभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी थे.