logo-image

22 फ़रवरी को आएगी खातों में कर्जमाफी की रकम, 50 लाख 40 हजार 861 किसानों ने किए आवेदन

मध्य प्रदेश में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के आवेदन भरे जाने का मंगलवार को अंतिम दिन था.

Updated on: 06 Feb 2019, 09:36 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के आवेदन भरे जाने का मंगलवार को अंतिम दिन था. ऋण माफी योजना के तहत 5 फ़रवरी तक कुल 50 लाख 40 हजार 861 किसानों आवेदन किया है. अब 22 फ़रवरी को किसानों के खातों में राशि आएगी. राज्य विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई कांग्रेस नेतृत्व वाली नई सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया और 15 जनवरी से उसके लिए आवदेन भरे जाने का सिलसिला शुरू हुआ.

यह भी पढ़ेंः कमलनाथ सरकार ने 10 लाख कर्मचारियों और 41 लाख बुज़ुर्गों को दिया ये तोहफा

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अनुसार, मंगलवार को आवेदन भरने का अंतिम दिन है. सोमवार तक विभाग के पास जो ब्यौरा आया, उसके मुताबिक, 48,96,329 आवेदन भरे जा चुके थे. सरकार का लक्ष्य 55 लाख आवेदन का है.

यह भी पढ़ेंः डॉक्‍टर ने अपने ड्राइवर के किए 50 टुकडे़, शव गलाने के लिए लाया था 100 बोतल तेजाब

किसानों से तीन रंग के फॉर्म भराए जा रहे थे. विभाग ने किसानों के नामों की दो रंग की सूचियां जारी की थीं, जिसके मुताबिक सफेद रंग की सूची में उन किसानों के नाम हैं, जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े नहीं हैं, हरे रंग की सूची में बैंक खाते आधार से जुड़े होने वालों के नाम हैं. सूची के आधार पर किसानों को उसी रंग के आवेदन भरने थे. वहीं जिन किसानों के दोनों सूची में नाम नहीं थे, उन्होंने गुलाबी रंग के आवेदन भरे.

यह भी पढ़ेंः राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी की हो सकती है एंट्री, गुना से लड़ेंगी चुनाव!

सरकारी सूत्रों के अनुसार, सोमवार तक हरे रंग के 25,62,055 आवेदन, सफेद रंग के 18,75,262 और गुलाबी रंग के 4,58,012 आवेदन भरे जा चुके थे. इस तरह संभावित 55 लाख आवेदनों में से 48,96,329 आवेदन भरे जा चुके हैं.