logo-image

झारखंड विधानसभा चुनाव का आज हो सकता है ऐलान

झारखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग आज शाम विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. शाम 4.30 बजे चुनाव आयोग दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐसान कर सकता है.

Updated on: 01 Nov 2019, 02:12 PM

रांची:

झारखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोह आज शाम विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. शाम 4.30 बजे चुनाव आयोग दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐसान कर सकता है. माना जा रहा है कि दो से तीन फेज में चुनाव कराए जा सकते हैं. प्रदेश के विपक्षी दल चुनाव आयोग से एक ही फेज में चुनाव कराने की मांग कर रहे थे लेकिन चुनाव आयोग सुरक्षा कारणों को लेकर दो या तीन फेज में चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है. पिछले विधानसभा चुनाव पांच फेज में संपन्न कराए गए थे.

प्रदेश में हैं विधानसभा की 81 सीटें
झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो जाएगा. इससे पहले राज्य में चुनाव संपन्न कर नई सरकार का गठन किया जाना है. माना जा रहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍यः महाराष्‍ट्र के सबसे बड़े विजेता, अजित पवार ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

पिछले चुनाव में BJP को 37 मिली थीं सीटें
2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 37 और आजसू को 5 सीटें मिली थीं. झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के 6 विधायक भी चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद भाजपा विधायकों की संख्या 43 हो गई थी. पिछले चुनाव में जेएमएम को 19, जेवीएम को 8 और कांग्रेस को 6 एवं अन्य को 6 सीटों पर जीत मिली थी.

झारखंड लोकसभा - कुल 14 सीट - 2019 के नतीजे

एनडीए

· बीजेपी + आजसू :--- 12 सीटें जीती

· बीजेपी 11 सीटें जीती , 51.61 फीसदी वोट मिले

· आजसू 1 सीट जीती , 4.39 फीसदी वोट मिले

महागठबंधन

· कांग्रेस 7 + जेएमएम 4 + जेवीएम 2 + आरजेडी 1 सीट पर चुनाव लड़ी

· कांग्रेस 1 सीट जीती , 15.83 फीसदी वोट मिले

· जेएमएम १ सीट जीती , 11.66 फीसदी वोट मिले

झारखंड विधानसभा चुनाव-2014

पार्टी - वोट शेयर
BJP      - 31.8%
JMM     - 20.8%
JVM     - 10.2%
CONG  - 10.6%
AJSU   - 3.7%
OTH    - 22.9%