logo-image

झारखंड : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में भी दिख रहा चाय पर चर्चा का जोर

जहां एक ओर पुराने पदाधिकारी अपने पद पर कायम रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

Updated on: 14 Aug 2019, 10:59 AM

रांची/कोडरमा:

झारखंड के कोडरमा जिला के अधिवक्ता संघ के चुनाव 2019-21 का माहौल इस वर्ष कुछ बदला-बदला सा है. जहां एक ओर पुराने पदाधिकारी अपने पद पर कायम रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ अधिवक्ताओं ने भी नए पदाधिकारियों को जगह देने को लेकर जोर लगा रखा है. आगामी 17 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जिसमें अधिवक्ता बंधु, मित्रवत संबंधों का भी ख्याल रखे हुए हैं. चुनाव के संबंध में चाय पर चर्चा भी काफी चर्चा में है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की दीवानी 21 साल की लड़की ने पीठ पर बनवाया उनका टैटू, तस्वीरें हैरान कर देगी

उक्त चर्चा में अधिवक्ता गण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा तिलैया शहर के झंडा चौक के समीप, बाबा चाय दुकान पर देखने को मिला. जहां चाय की चुस्की लेते हुए चर्चा के माहौल में आगामी चुनाव के प्रत्याशियों ने अपना-अपना पक्ष, मुद्दा एवं कार्यसूची, अधिवक्ताओं (वोटरों) के समक्ष पेश करते हुए अपने पक्ष में समर्थन करने की उम्मीद जताई.

इस चर्चा में भाग लेने वाले अधिवक्ताओं में सर्व श्री लक्ष्मण चौधरी (अध्यक्ष पद) जयप्रकाश नारायण (सचिव पद), शैलेंद्र कुमार अभय (उपाध्यक्ष पद), धीरज कुमार जोशी (सचिव पद), अरुण कुमार मिश्रा (संयुक्त सचिव पद), गोरखनाथ सिंह (सहायक कोषाध्यक्ष पद), जय गोपाल शर्मा ( संयुक्त सचिव, लाइब्रेरियन), राज कुमार श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव पद), खेमचंद सुरेलिया (कार्यकारिणी सदस्य), सुधांशु कुमार पाण्डेय (कार्यकारिणी सदस्य), प्रदीप कुमार (कार्यकारिणी सदस्य), शामिल हुए और अन्य अधिवक्ताओं (वोटरों) के रूप में रविशंकर बनर्जी, भीम चौधरी, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. उक्त कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता रवि शंकर बनर्जी एवं जय गोपाल शर्मा के द्वारा किया गया था. ज्ञात हो कि कोडरमा अधिवक्ता संघ चुनाव 2019-21 को मैत्री पूर्वक वातावरण में तब्दील करने का श्रेय, संघ के युवा अधिवक्ताओं को जाता है.