logo-image

पुलिस की तत्परता के चलते बच गई एक दिव्यांग की जान, नहीं तो चढ़ जाता भीड़ के हत्थे

पुलिस की सक्रियता से एक बेकुसूर की जान बच गई. हुसैनाबाद के लोटनिया गांव निवासी मानसिक विक्षिप्त 27 वर्षीय युवक पिंटू उपाध्याय को ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह में बिजली के खंभे में बांध कर मारपीट कर दी.

Updated on: 25 Sep 2019, 11:10 AM

Ranchi/ Palamu:

झारखंड के पलामू में हुसैनाबाद थाना के बसारी गांव के टोला हुसैन नगर में मॉब लिंचिंग की घटना पुलिस की तत्परता से टल गई है. पुलिस की सक्रियता से एक बेकुसूर की जान बच गई. हुसैनाबाद के लोटनिया गांव निवासी मानसिक विक्षिप्त 27 वर्षीय युवक पिंटू उपाध्याय को ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह में बिजली के खंभे में बांध कर मारपीट कर दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक ग्रामीण ने इसकी सूचना तत्काल एसडीपीओ विजय कुमार को फोन पर दी.

यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार विवादों में फंसे

सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ा लिया. गौरतलब है कि झारखंड में इन दिनों मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते इन बार एक युवक की जान बच गई.