logo-image

सोरेन को बड़ा झटका, 7 मार्च तक न्यायिक हिरासत में

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. वहीं, एक बार फिर गुरुवार को एक नहीं बल्कि दो बड़े झटके हेमंत सोरेन को लगी है.

Updated on: 22 Feb 2024, 08:10 PM

highlights

  • सोरेन को बड़ा झटका
  • 7 मार्च तक न्यायिक हिरासत में सोरेन
  • बजट सत्र में नहीं हो सकेंगे शामिल

Ranchi:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. वहीं, एक बार फिर गुरुवार को एक नहीं बल्कि दो बड़े झटके हेमंत सोरेन को लगी है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 22 फरवरी को 7 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ सोरेन को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. जिसकी वजह से सोरेन विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. यह बजट सत्र 23 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक चलेगा. गुरुवार को अदालत ने इस बाबत पर आदेश दिया. 

यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में बढ़ सकती है शिबू सोरेन की मुश्किलें, हाईकोर्ट में पूरी हुई सुनवाई

7 मार्च तक न्यायिक हिरासत में सोरेन

वहीं, पीएमएलए की विशेष अदालत ने पिछले दिनों दोनों ही पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है. पूर्व सीएम सोरेन की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अपना पक्ष रखा था. आपको बता दें कि 27 फरवरी को चंपई सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट पेश करेंगे. सत्र के दौरान मनी बिल पास कराना होता है, जिसके लिए बहुमत की जरूरत पड़ती है. वहीं, ऐसे में हेमंत सोरेन की उपस्थिति आवश्यक बताई जा रही है. 

सोरेन की उपस्थिति को लेकर ईडी ने जताया था विरोध

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति देने को लेकर पीएमएलए की विशेष अदालत ने आवेदन दिया था, जिसका ईडी ने विरोध किया था. साथ ही ईडी की ओर से ऑनलाइन जुड़े जोहैब हुसैन ने पीएमएलए की विशेष अदालत को बताया था कि जो व्यक्ति न्यायिक हिरासत में रहता है, उसका संवैधानिक अधिकार सस्पेंड कर दिया जाता है और इस वजह से हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.

जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए सोरेन

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन 8.5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ईडी की गिरफ्त में है. ईडी ने सोरेन से 31 जनवरी को करीब 8 घंटे तक मुख्यमंत्री आवास पर पूछताछ की और उसके बाद देर रात सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. सोरेन 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है और उनसे ईडी की टीम रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.