logo-image

हरियाणा पुलिस ने 75,000 रुपये के इनामी को सोनीपत से किया गिरफ्तार

सोनीपत पुलिस ने उस पर 25,000 रुपए का इनाम रखा था जबकि दिल्ली पुलिस ने पचास हजार का इनाम रखा था.

Updated on: 24 Dec 2019, 10:18 PM

चंडीगढ़:

हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को 75,000 रुपए के इनामी अपराधी को सोनीपत जिले से गिरफ्तार करने का दावा किया. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक नौ मिमी पिस्तौल, एक मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कपिल के रूप में की गई है और वह कुख्यात चिटानिया गिरोह का सदस्य है. अधिकारी ने कहा, “सोनीपत पुलिस ने उस पर 25,000 रुपए का इनाम रखा था जबकि दिल्ली पुलिस ने पचास हजार का इनाम रखा था.

हरियाणा पुलिस की अपराध जांच शाखा ने मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर अपराधी को पकड़ा.” प्रवक्ता ने कहा कि हत्या के एक मामले में दोषी पाए जाने पर एक अदालत ने 2014 में कपिल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह 2018 में परोल पर बाहर आने में कामयाब हो गया था और तब से फरार था. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “आरंभिक पूछताछ के दौरान कपिल ने बंदूक की नोक पर दिल्ली के विभिन्न भागों से आधा दर्जन महंगी कारें चुराने की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. दिल्ली पुलिस से इसकी पुष्टि की जा चुकी है.” पुलिस के अनुसार वाहन चुराने के बाद फर्जी दस्तावेज बनाया जाता था और वाहनों को नगालैंड में बेचा जाता था.