logo-image

Delhi Violence : दंगों में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा - केजरीवाल

दिल्ली हिंसा में 32 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है. गुरुवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में दो लाशें मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों लाशें नाले से बरामद की गई है

Updated on: 28 Feb 2020, 12:04 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें अब तक 38 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है. गुरुवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में दो लाशें मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों लाशें नाले से बरामद की गई है. इससे पहले आईबी कर्मी अकिंत शर्मा का शव भी चांदबाग में नाले से मिला था. आज यानी गुरुवार को भी मौजपुर इलाके में सुरक्षाबल मार्च करेंगे जबकि सीलमपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में एहतियातन भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. वहीं दिल्ली में हालात अभी भी काफी तनाव ग्रस्त हैं जिसको देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने नार्थ ईस्ट दिल्ली में करीब 80 परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं टाल दी हैं.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

मुझे आतंकवादी कहा जा रहा है लेकिन जिन लोगों ने देश तोड़ने की बात कही है उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है- कपिल मिश्रा 

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा जंतर मंतर पर पहुंचे और कहा कि मैंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया है.

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

दंगों पर राजनीति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर मेरे मंत्रिमंडल में से कोई भी दोषी हो तो उसे दोगुनी सजा दी जाए.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

इन दंगों में जो भी दोषी हैं चाहे वो आम आदमी पार्टी का हो चाहे वो बीजेपी का हो उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए- अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

कल से हिंसा की घटनाएं कम हुई है, मैं कल दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करके आया था. इसे लेकर आज बहुत सी बैठकें की गई है. - केजरीवाल

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

श्री श्री रविशंकर ने भी दिल्ली वासियों से दिल्ली हिंसा पर शांति बनाए रखने की अपील की है.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

इसी के साथ कोर्ट ने सरकार को पक्षकार बनने की इजाजत भी दे दी है

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का वक़्त दिया. अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

दिल्ली HC के जज आदेश पढ़ रहे है. उन्होंने कहा - केंद्र ने और वक़्त मांगा है. सरकार का कहना है कि भड़काऊ भाषण वाली सभी स्पीच को सीज किया है. फैसला लेने के वक्त चाहिए. सरकार ने खुद को पक्षकार बनाने की मांग की है.

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

इसी बीच सरकार की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई कि कुल 48 FIR अभी तक हिंसा, लूट से जुड़ी अलग अलग धाराओं में दर्ज हुई है. इस पर कॉलिन गोंजाल्विस  ने कहा कि लेकिन पुलिस भड़काऊ भाषण देने वाले लोगो पर FIR दर्ज करने से क्यों बच रही है. इन भड़काऊ भाषण देने वालो का अपराध गम्भीर है. उसकी परिणीति लोगों की हत्या के रूप में सामने आ रही है. इन पर तुंरत FIR दर्ज करने की ज़रूरत है, ताकि सख्त सन्देश जाए. कॉलिन ने कहा, आप आज ही तुंरत FIR दर्ज करने का आदेश दीजिए

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

 तुषार मेहता ने मौजूदा हालात को लेकर हलफनामा भी कोर्ट को दिया. इसमें माहौल सामान्य होने तक वक्त देने और  उपयुक्त समय पर FIR दर्ज की बात कही गई थी. अब याचिकाकर्ता की ओर से कॉलिन गोंजाल्विस पेश हो रहे हैं. कॉलिन ने कहा कि उनके मुवक्किल को केंद्र के पक्षकार बनने से एतराज नहीं. लेकिन गौर करने वाली बात है कि ये भड़काऊ बयान चार बड़ी राजनीतिक हस्तियों की ओर से आये हैं इन नारो को रैलियो में उछाला गया , इनमें लोगो को मारने की बात कही गई। परसो भी एक बयान आया, इन सबसे हिंसा भड़की वरना उसजे पहले प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

SG ने कहा हम माहौल सामान्य करने की पूरी कोशिश कर रहे है. अभी इस मामले में कोर्ट का दखल माहौल के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, वारिस पठान हो या कपिल मिश्रा, उपयुक्त वक्त पर उनके खिलाफ FIR पर फैसला ले लिया जाएग

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने कोर्ट से मांग की कि केंद्र को इस मामले में पक्षकार बनाया जाए. कहा- ये कोर्ट का विशेषाधिकार है कि वो केंद्र को पक्षकार बनने की इजाजत दे या नहीं

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

 मौजूदा माहौल इस बात के लिए उपयुक्त नहीं है कि हम चुनींदा तरीके से  उन्हीं तीन वीडियो ( BJP नेताओ की स्पीच) को देखें. हमारे पास और भी ऑडियो और वीडियो क्लिप्स है - तुषार मेहता 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

उसके अलावा भी  बहुत सारे भड़काऊ भाषण वाली वीडियो है-  SG

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंसा मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि याचिकाकर्ता ने चुनिंदा सिर्फ 3 वीडियो का हवाला दिया है. एक जनहित याचिका में ऐसा नहीं होता

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंसा पर हरियाणा के मंत्री रंजित चौटाला का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि दंगे जिंदगी का हिस्सा होते हैं जो होते रहते हैं. उन्होंने कहा, दंगे तो होते रहे हैं. पहले भी होते रहे हैं, ऐसा नहीं है, जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो पूरी दिल्ली जलती रही. 



calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है



calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता गुरुवार को राष्ट्रपति से मिले और सोनिया गांधी  के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौपने के बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र  सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

सोनिया गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही है

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

दिल्ली में चार दिनों से हिंसा जारी है और केंद्र सरकार मूक दर्शक बनी हुई है- सोनिया गांधी

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

BJP नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर अर्जी पर सुनवाई में दिल्ली HC में पुलिस की पैरवी करने के लिए LG ने SG तुषार मेहता की नियुक्ति को सहमति दी है. बुधवार को दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने  दिल्ली पुलिस की ओर से SG तुषार मेहता की पैरवी पर ऐतराज जाहिर किया था.

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंसा के बाद मौजूदा हालात पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर  एसएल श्रीवास्तव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, फिलहाल स्थिति सामान्य हो रही है. हम केस दर्ज कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. हम अब उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी करेंगे. 



calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, और पार्टी के अन्य नेता  दिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.



calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करते हुए एक बहुत ही भावुक कर देने वाली कविता लिखी. उन्होंने लिखा, "कहां हैं हम? किस ओर जा रहे हैं? स्वर्ग के परे नरक में! कितने प्राण बिसर गए, फिर कभी न लौटेंगे. अब देश का हिंसक हो जाना, क्या यह लोकतंत्र का अंत है?"

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

आम आदमा पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के घर से कई ऐसी चीजें बरामद की गई है जिससे अब उन पर लगे सही साबित होते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को न्यूज नेशन की टीम उस घर की छत पर पहुंच गई जहां से पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए जा रहे थे. न्यूज नेशन की टीम को छत से भारी मात्रा में पत्थर, ईंटे और बोतले मिली हैं. इसके अलावा पेट्रोल बम और तेजाब भी बरामद किए गए हैं. बाताया जा रहा है कि ये घर आप पार्षद ताहिर हुसैन का है. इस छत से कई गुलेल बम भी बरामद किए गए हैं.