logo-image

GPS सुविधा वाले ई-रिक्शा लाने की तैयारी में दिल्ली मेट्रो, यात्री ऐप से कर सकेंगे बुक

ये ई रिक्शा मेट्रो स्टेसन से 3-4 किलोमीटर के दायरे में चलाए जाएंगे. जानिए क्या होगी इनमें खासियत

Updated on: 19 Jul 2019, 01:30 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर ई रिक्शा लाने की तैयारी में है. ई रिक्शे के परिचालन के लिए दिल्ली मेट्रो प्राइवेट एंजेसियों की तलाश कर रही है. अगर दिल्ली मेट्रो की ये तलाश पूरी हो जाती है तो दिल्ली कूी सड़कों पर जीपीएस ई रिक्शा चलेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की खूनी नहर, मिल रही हैं युवतियों की लाशें, लेकिन खूनी की खबर नहीं

क्या होगी इस ई रिक्शा की खासियत?

दिल्ली मेट्रो जिन ई रिक्शा को लाने की योजना बना रही है यात्री उसे मोबाइल एप से बुक सकेंगे. ये पूरी तरह कवर ई रिक्शा होंगे जिनमें जीपीएस की सुविधा होगी. ये ई रिक्शा मेट्रो स्टेसन से 3-4 किलोमीटर के दायरे में चलाए जाएंगे. इसमें एक खासियत ये भी है कि लोग मेट्रो के स्मार्ट काड से ई-रिक्शा का भुगतान कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: स्वच्छ भारत अभियान: पहले दिल्ली तो साफ-सुथरा हो, ऐसे रह रहे हैं इस इलाके के लोग

बता दें, इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो ने कुछ स्टेशनों पर ई-रिक्शा की सुविधा दी थी. इन स्टेशनों में वैशाली, हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड, सिंकदरपुर, एस्कॉर्टस मुजेसर, बाटा चौक, नीलम चौक फरीदाबाद, द्वारका सेक्टर 21, सेक्टर नौ, सेक्टर 10, सेक्टर 11 और सेक्टर 12 शामिल है. इन स्टशनों पर ये सुविधा अभी भी उपलब्ध है.बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत डीएमआरसी ई रिक्शा को पार्किग और बैटरी चार्ज के लिए जगह भी देगी. खबरों की मानें तो 2 किलोमीटर के लिए 10 रुपए दिए जाएंगे.