logo-image

फिर दिखा दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर रफ्तार का कहर, दो दिन में गई 3 लोगों की जान

दिल्ली में हाल ही में बने सिग्नेचर ब्रिज पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर नजर आया.

Updated on: 24 Nov 2018, 11:41 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में हाल ही में बने सिग्नेचर ब्रिज पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर नजर आया. बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन तिमारपुर पर सुबह 8:20 बजे दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हादसा होने की जानकारी दी गई. हादसे में गाजियाबाद के शंकर (24) और दीपक(17) को गंभीर चोट आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने शंकर को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिछली सीट पर बैठे दीपक को घुटने में चोट आई है. मृतक शंकर सेल्समैन की नौकरी करता था. दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मृतक का चचेरा भाई है. दीपक ने बताया कि ब्रिज पर उनकी बाइक फिसल गई थी जिससे यह हादसा हुआ. घायल दीपक ने बताया बाइक पर दोनों लोगों ने हैलमेट लगा रखा था लेकिन अचानक बाइक फिसलने के कारण शंकर का हैलमेट उतर गया और उसका सिर डिवाइडर से जा टकराया.

यह भी पढ़े- सिग्नेचर ब्रिज पर लोगों में चढ़ा सेल्फी का जुनून, खतरनाक स्टंट करते हुए कैमरे में कैद

शुक्रवार को भी हुआ था हादसा

बतादें कि शुक्रवार को भी दो बाइकर्स की पुल से नीचे गिरने से मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बाइक बेहद तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई, जिससे दोनों बाइकर्स नीचे यमुना खादर में जा गिरे. जिसके बाद पीसीआर दोनों को यमुना खादर से अस्पताल लेकर गई, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.