logo-image

चंद्रशेखर बोले- राजनीतिक पार्टी पर फैसला बाद में, फिलहाल ‘काले कानून’ के खिलाफ लड़ाई लड़नी है...

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक पार्टी के बारे में वह बाद में निर्णय लेंगे क्योंकि फिलहाल ‘काले कानून’ (CAA) के खिलाफ लड़ाई लड़नी है.

Updated on: 17 Jan 2020, 06:47 PM

दिल्ली:

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक पार्टी के बारे में वह बाद में निर्णय लेंगे क्योंकि फिलहाल ‘काले कानून’ (CAA) के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. तिहाड़ जेल से रिहा हुए चंद्रशेखर ने ‘इंडियन वूमेन प्रेस कोर’ में पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि उनके संगठन की ओर से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

भीम आर्मी के चीफ ने आगे कहा कि सरकार काला कानून लाई हैं. मैं बताना चाहता हूं कि कोई कहीं नहीं जाएगा. सब यहीं रहने वाले हैं. यह पूछे जाने पर कि वह राजनीतिक पार्टी का गठन कब करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह बाद में होगा. पहले हमें इस काले कानून के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. इस कानून के खिलाफ लोगों को एकजुट करेंगे. आजाद ने एक तरह से उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वह अथवा उनका संगठन दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं.

उन्होंने पिछले महीने सक्रिय राजनीति में उतरने की घोषणा की थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि अदालत ने मेरी आजादी छीन ली है. हम कानूनी उपायों पर गौर कर रहे हैं. आशा करता हूं कि अदालत मुझे विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार देगी. चंद्रशेखर को गुरुवार की रात जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

उन्होंने शाहीन बाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और देश के अन्य हिस्सों में सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए महिलाओं की तारीफ की. भीम आर्मी के प्रमुख ने कहा कि सीएए के तहत मुसलमानों और तमिलों को भी शामिल किया जाना चाहिए.