नई दिल्ली:
दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) में दीपावली (Deepawali 2019) के दिन के बाद वायु प्रदुषण (Air Pollution) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. राजधानी में तो रविवार को ही प्रदुषण का स्तर 'खतरनाक' की श्रेणी में पाया गया. हालांकि पहले से ही दिल्ली की हवा के खराब स्तर पर होने का अनुमान लगाया जा रहा था. सिर्फ पटाखों के धुएं ही नहीं बल्कि खराब मौसम और आस पास के राज्यों में घास फूस एवं कूड़े में लगने वाली आग ने भी दिल्ली की हवा में जहर घोलने का काम किया है.
दिल्ली में दीपावली पर पटाखों की वजह से ओवरऑल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 306 रहा.
Delhi: Air Quality Index (AQI) at 306 (very poor) in Lodhi Road area. pic.twitter.com/m7VSWTOvJQ
— ANI (@ANI) October 27, 2019
जबकि नोएडा में ये 356 के स्तर पर था जो कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के लिए काफी खराब माना जाता है.
Noida: Air Quality Index (AQI) at 356 (very poor) in Sector-62 area. pic.twitter.com/UQz4A9N3oj
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2019
दिल्ली में हवा काफी खराब हो चुकी है. अभी इन हवाओं से बचकर रहना ही एकमात्र उपाय है. इसी के साथ साथ हरियाणा के गुरूग्राम स्थित ग्वाल पहाड़ी एरिया में भी दिवाली के पटाखों की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी गिर गया और यहां AQI 279 रिकार्ड किया गया.
Haryana: Air Quality Index (AQI) at 279 (poor) at NISE Gwal Pahari area in Gurugram. pic.twitter.com/Ck9MUmJBAc
— ANI (@ANI) October 27, 2019
हालांकि देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में हवा अच्छी रही. यहां एयर क्वालिटी अच्छे या Good के स्तर पर रही.
Mumbai: Major pollutants PM 2.5 & PM 10, at 32 & 43 respectively, both in 'Good' category, in Haji Ali area, according to the Air Quality Index (AQI) data. https://t.co/owaO9DBBNG pic.twitter.com/itCgiEv3pq
— ANI (@ANI) October 27, 2019
बता दें कि 27 अक्टूबर को भारत में दीपावली का त्यौहार मनाया गया. इसी दौरान लोगों के द्वारा फोड़े गए पटाखों की वजह से राजधानी दिल्ली सहित कई बड़े शहरों के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को खतरनाक पाया गया.
RELATED TAG: Delhi, Air Quality Index, Noida, Pollution, Diwali 2019,