logo-image

हथियारों के साथ एक नक्सली सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनू ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को झाझा थाना अंतर्गत भलगुही गांव में छापेमारी कर विजय यादव नामक एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था.

Updated on: 23 Oct 2019, 01:00 AM

नई दिल्ली:

बिहार के जमुई जिला पुलिस ने हथियारों के साथ एक नक्सली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनू ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को झाझा थाना अंतर्गत भलगुही गांव में छापेमारी कर विजय यादव नामक एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने बखौरी बथान जंगली इलाके से एक मसकट, दो देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया था .

इनामुल ने बताया कि विजय ने पूछताछ के दौरान स्वीकारा कि वह दूसरों को हथियार सप्लाई करता था.

और पढ़ें:कमलेश तिवारी हत्याकांड: गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, ऐसे पकड़े गए दोनों मुख्य आरोपी

उन्होंने बताया कि विजय की पहचान पर दो अन्य व्यक्ति कमल बर्णवाल और नरेश यादव को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोनो और चरखा पथार से गिरफ्तार किया गया.

इनामुल ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों के प्रतिबंधित माओवादी संगठन भाकपा माओवादी से संबंध थे.