logo-image

बिहार : पंचों ने सुनाया तुगलकी फरमान, युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, मामला दर्ज

फरमान के बाद युवक को पेड़ से बांधकर पत्नी व बच्चों के सामने जमकर पीटा गया.

Updated on: 01 Jul 2019, 11:22 AM

Patna:

बिहार के सुपौल में एक मामूली विवाद को लेकर पंचों में बैठे लोगों द्वारा एक युवक के खिलाफ तुगलकी फरमान सुनाने का ताजा मामला सामने आया है. फरमान के बाद युवक को पेड़ से बांधकर पत्नी व बच्चों के सामने जमकर पीटा गया. पेड़ में बंधे गिड़गिड़ाते युवक को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक और उसके परिवार के सदस्य गिड़गिड़ाते रहे लेकिन किसी भी सख्श को रहम नहीं आया.

हालांकि मानवता को शर्मसार करने वाली इस करतूत की सूचना पुलिस को 2 घंटे बाद मिली और घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पेड़ से बंधे युवक को खुलवाकर मुक्त कराया.

यह भी पढ़ें- चमकी बुखार के कहर को रोकने में केंद्र-राज्य सरकार फेल, अब सब कुछ बारिश के भरोसे

मामला सुपौल जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 का है. जहां रतनपुरा गांव निवासी लूटन कुमार को ग्रामीण और पंच के द्वारा पेड़ में बांध दिया गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

इस मामले में रतनपुरा थाना की पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. रतनपुरा थाना के एसआई ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.