logo-image

'मोदीजी की गारंटी है अब आप सरकार में नहीं आएंगे', तेजस्वी यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री

बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन अपना विश्वास मत जीत लिया. अब राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार यानी 13 फरवरी 2024 को राज्य का पहला बजट पेश करेंगे.

Updated on: 13 Feb 2024, 04:53 PM

highlights

  • तेजस्वी यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री
  • 'मोदीजी की गारंटी है अब आप सरकार में नहीं आएंगे'
  • बंगाल की ममता सरकार पर गिरिराज सिंह का हमला 

 

Begusarai:

Bihar Politics News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन अपना विश्वास मत जीत लिया. अब राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार यानी 13 फरवरी 2024 को राज्य का पहला बजट पेश करेंगे. इस बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर नई सरकार के गठन से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि, ''व्यापक पैमाने पर विधायकों को प्रलोभन देने का काम किया गया था. अब इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हों उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'' साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''बार-बार जो तेजस्वी यादव के द्वारा 'खेला होने' का संकेत दिया जा रहा था, बयान दिया जा रहा था, वह खरीद-फरोख्त से ही संबंधित था, जहां तक खेल होने की बात है तो एनडीए ने सदन में बहुमत सिद्ध कर साबित कर दिया कि आखिर खेल करने वालों की मंशा क्या थी.''

यह भी पढ़ें: नई सरकार नया बजट: बिहारवासियों को सम्राट देने जा रहे हैं बड़ा तौहफा, जानें

गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

वहीं आपको बता दें कि आगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव के द्वारा कहा गया कि पीएम मोदी क्या इस बात की गारंटी लेंगे कि नीतीश कुमार फिर पलटी नहीं मारेंगे तो इस पर मैं कहता हूं कि मोदी जी यह गारंटी अवश्य दे सकते हैं कि हाल में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं.'' वहीं अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सूर्य नमस्कार को लेकर एक खास समुदाय द्वारा आपत्ति जताये जाने पर कहा कि, ''आज कुछ कट्टरपंथी लोग सूर्य नमस्कार के बहाने बच्चों को स्कूल जाने की मनाही कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उनके मजहब में यह बात नहीं लिखी है, जबकि सूर्य नमस्कार एक योग है और आज विश्व के अधिकांश देशों ने योग को प्राथमिकता दी है. अतः ऐसे लोग भ्रम फैलाने का काम ना करें.''

बंगाल की ममता सरकार पर गिरिराज सिंह का हमला 

इसके साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, ''आज बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, उनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि बंगाल की मुख्यमंत्री खुद एक महिला होते हुए महिलाओं का सम्मान नहीं कर रही हैं. ममता सरकार के द्वारा एक खास समुदाय के लोगों को सिर्फ बढ़ावा दिया जा रहा है और वोट बैंक की राजनीति की जा रही है.'' बता दें कि आगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी महाराष्ट्र में आस्था स्पेशल ट्रेन पर हुए पथराव पर चिंता जताई और कहा कि, ''आज कई ऐसे मुसलमान हैं जो रामलाल के दर्शन के लिए जा रहे हैं और राम कथा में भी भाग ले रहे हैं लेकिन कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों के द्वारा ऐसे कुकृत्य किया जा रहे हैं जो आस्था पर प्रहार करने का काम कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. लोगों की आस्था प्रभु श्री राम से जुड़ी है और जुड़ी रहेगी.''