logo-image

नीतीश के NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, क्या बढ़ गई चिराग की चिंता?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि, ''लोग आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वर्तमान स्थिति कैसी है. बिहार में स्थिति सामने आएगी. मुझे कोई जानकारी नहीं है.''

Updated on: 26 Jan 2024, 08:15 PM

highlights

  • नीतीश के NDA में आने की अटकलों के बीच गिर‍िराज सिंह का बयान
  • उथल-पुथल की चर्चा के बीच दिल्‍ली जाएंगे चिराग पासवान
  • नीतीश की वापसी की अटकलों से चिराग को टेंशन!

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में जेडीयू और बीजेपी के संभावित गठबंधन पर सियासी सस्पेंस के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि, ''लोग आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वर्तमान स्थिति कैसी है. बिहार में स्थिति सामने आएगी. यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य कैसा होगा, मुझे कोई जानकारी नहीं है.''

साथ ही आगे उन्होंने आगे कहा कि, ''बीजेपी नेतृत्‍व जो भी फैसला करेगा वह देश और पार्टी के हित के मुताबिक होगा. मुझे विश्वास है कि केंद्रीय नेतृत्‍व देश और पार्टी (भाजपा) के हित के अनुसार निर्णय लेगा. मैं न तो खुश हूं और न ही दुखी हूं. मुझे पता है कि निर्णय जो भी होगा, मैं एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और पार्टी के फैसले को स्वीकार करूंगा.''

यह भी पढ़ें: बिहार में फिर होगी BJP-JDU की सरकार! पूर्व CM मांझी ने कहा- 'आज ही होगा खेला'

नीतीश की वापसी की अटकलों से चिराग को टेंशन!

आपको बता दें कि इससे पहले आज एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा कि, ''एनडीए राज्य में राजनीतिक परिदृश्य पर गहरी नजर रख रहा है और स्थिति पर चर्चा करने और उस पर कार्रवाई करने के लिए बैठकें कर रहा है, जहां तक राजग का सवाल है, पार्टी ने मुझे निर्णय लेने की जिम्मेदारी सौंपी है.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''हम अगले 2-3 दिनों की योजना रद्द कर रहे हैं और दिल्ली जा रहे हैं, जो भी फैसला होगा, एलजेपी और बीजेपी मिलकर लेंगे.''

यह भी पढ़ें: राजद का टूटा सब्र का बांध, शाम तक CM नीतीश से मांगा फाइनल जवाब

वहीं आपको बता दें कि, इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि, ''कल की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा हुई, लेकिन जहां तक ​​नीतीश कुमार और जेडीयू का सवाल है, राजनीति में दरवाजे कभी भी स्थायी रूप से बंद नहीं होते हैं. अब हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि दरवाजे खुलेंगे या नहीं या नहीं.''