logo-image

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में अब लगेगी अरुण जेटली की प्रतिमा

उन्होंने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अरुण जेटली की बिहार में प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

Updated on: 31 Aug 2019, 03:57 PM

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की जयंती पर बिहार में राजकीय समारोह होगा. उन्होंने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अरुण जेटली की बिहार में प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में हम लोगों को सेवा करने का मौका मिला है, इसमें अरुण जेटली की महत्वपूर्ण भूमिका है.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने गाड़ी रोक खिलाया डफली वाले को रेस्टोरेंट में रोल, हो रही वाहवाही

बतादें पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS) में लंबी बीमारी के चलते हो गया. वह 9 अगस्त से एम्स अस्पताल में भर्ती थे. जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी की वजह से वे 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं हुए. 66 की उम्र में उनका देहांत हो गया. जेटली की मौत के बाद राजनीतिक हल्कों से लेकर पूरे देश में शोक का माहौल छा गया था.