logo-image

बाबा साहेब अम्बेडकर को CM नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रेल) के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Updated on: 14 Apr 2023, 03:29 PM

highlights

  • बाबा साहेब अम्बेडकर को सीएम नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि
  • वैसाखी की सीएम ने दी शुभकामनाएं
  • मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर CM जताया दुख
  • JDU कर रही है बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रम

Patna:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रेल) के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, 'भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन. भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाने वाले, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहने वाले डॉ० अम्बेडकर का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है.'

 

वैसाखी की भी सीएम ने दी शुभकामनाए

सीएम नीतीश कुमार मे वैसाखी पर्व की भी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'फसल तैयार होने पर किसानों के जीवन में उमंग और उल्लास का संदेश देते बैसाखी के पर्व की शुभकामनाएं. विविध लोक पर्वों के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर कामना है कि समाज में समरसता तथा पारस्परिक सौहार्द्र का माहौल बना रहे तथा यह सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए.'

ये भी पढ़ें-JDU का BJP व PM मोदी पर तंज-'कौन किसके सामने झुकता है दुनिया जानती है'

मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर जताया दुख

सीएम नीतीश ने मौलाना राबे हसनी नदवी  के निधन पर भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब का निधन दुःखद. वे एक इस्लामिक विद्वान थे तथा दारूल उलूम नदवतुल उलमा, लखनऊ के प्रमुख चांसलर रहे थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें.'

बाबा साहेब की जयंती पर JDU का कार्यक्रम

बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जेडीयू द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. खुद सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय कर्पूरी ठाकुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुख्य अतिथि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन यानि ललन सिंह मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षा बिहार जेडीयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा करेंगे.