logo-image

मंत्री विजय चौधरी के बयान पर गरमाई सियासत, NDA को लेकर कह दी बड़ी बात

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, ''बिहार में महागठबंधन की सरकार आपसी सौहार्द के साथ मजबूती से चल रही है. इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री से मिलना स्वाभाविक बात है.''

Updated on: 20 Jan 2024, 06:14 PM

highlights

  • मंत्री विजय चौधरी के बयान पर गरमाई सियासत
  • NDA को लेकर कह दी बड़ी बात
  • महागठबंधन में न कोई विवाद, न तकरार- विजय चौधरी

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच, बिहार के संसदीय कार्य मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, ''बिहार में महागठबंधन की सरकार आपसी सौहार्द के साथ मजबूती से चल रही है. इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री से मिलना स्वाभाविक बात है. गठबंधन में दलों का आपस में मिलना-जुलना चलता रहता है.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, ''जहां तक सीट शेयरिंग की बात है, गठबंधन के सभी घटक दल की अपनी मांग होती हैं, उसे आपस में बैठकर तय करना होता है. एनडीए में भी तो अभी उनके घटक दलों की स्थिति साफ नहीं है. आश्चर्य की बात यह है कि ऐसी बातें चलाकर भ्रम की स्थिति पैदा की जाती है. यह समझ से परे है.''

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- 'JDU-RJD के बीच कोई मनमुटाव नहीं'

वहीं आपको बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि, ''महागठबंधन की सरकार में न कोई अलगाव है, न दुराव है, न कोई विवाद है और न ही तकरार है. सरकार मजबूती से अपना काम कर रही है.'' इसके साथ ही आगे विजय चौधरी ने कहा कि, ''हमारा गठबंधन आरजेडी से है. कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन आरजेडी से है.'' वहीं नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा, ''लोकसभा चुनाव 2024 में 17 सीटों पर उनका दावा बरकरार है.''

अप्रैल-मई में होंगे लोकसभा चुनाव 2024 
 
वहीं आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, एसपी और आप समेत 28 विपक्षी पार्टियां शामिल हैं. संसद के निचले सदन लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में आम चुनाव अप्रैल और मई 2024 के बीच होने की उम्मीद है. वहीं 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो जाएगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम चुनाव में लगातार तीसरी जीत की कोशिश कर रही है. 

इस बीच चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया लगातार दावा कर रहा है कि इस बार वह बिहार में 40 सीटें जीतेगी और देश में इंडिया एलायंस की सरकार बनेगी. इसे लेकर बीजेपी नेताओं की ओर से लगातार पलटवार किया जा रहा है, वहीं बीजेपी नेता बिहार में 40 सीटें जीतने का दावा भी कर रहे हैं. अब देखना यह है कि आगामी चुनाव के बाद बिहार की गद्दी कौन संभालेगा.