logo-image

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 21 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 21 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 21 Dec 2019, 06:29 AM

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) राज्य में लागू नहीं होगा. इसके बाद इस विवादास्पद फैसले का विरोध करने वाले वह सत्तारूढ़ राजग के पहले प्रमुख सहयोगी बन गए हैं. कई गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहले ही इसका विरोध कर रहे हैं. जदयू नेता ने एनआरसी लागू करने के खिलाफ आवाज उठाई तो केंद्र सरकार ने भी इस व्यापक कवायद को लेकर आशंकाओं को खारिज करने का प्रयास किया.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

पटना में नागरिकता कानून के खिलाफ महागठबंधन की रैली

पटनाः नागरिकता कानून के खिलाफ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की रैली हो रही है. 



calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

पटना में दो गुटों में झड़प के दौरान फायरिंग, एक युवक घायल

पटनाः फुलवारी शरीफ इलाके में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

पटना में विकासशील इंसान पार्टी का प्रदर्शन

पटनाः नागरिकता कानून के खिलाफ राजधानी में विरोध में प्रदर्शन कर रहे विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगे बैरिकेड को तोड़ दिया. 



calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

पटना में भी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

पटनाः राजधानी में सीएए के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ता नंगे होकर सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया. 



calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

अररिया में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी

अररियाः आरजेडी कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और ट्रेनों को रोक दिया. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

राजद के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में विरोध प्रदर्शन किया

बिहार: राजद के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में विरोध प्रदर्शन किया. राजद ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ आज बिहार में बंद का आह्वान किया है. 



calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

सरायकेला में ठंड से तीन दिन में तीन लोगों की मौत

सरायकेलाः जिले में ठंड की वजह से तीन दिनों के भीतर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. आचार संहिता के कारण न तो कंबल वितरण किया जा रहा है और न ही अलाव जलाए जा रहे हैं.

calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

NRC-CAA के खिलाफ आरजेडी का 'बिहार बंद'

पटनाः नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आज बिहार में बंद का आह्वान किया है.

calenderIcon 06:41 (IST)
shareIcon

मधुबनी में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत पर बवाल

मधुबनीः जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया. आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर करीब आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी और दर्जनभर वाहनों में तोड़फोड़ की.

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

अंतिम चरण में 71.69 प्रतिशत मतदान हुआ

झारखंडः विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को कुल 71.69 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.

calenderIcon 06:38 (IST)
shareIcon

झारखंड में गड़बड़ाता दिख रहा है भाजपा का गणित

झारखंडः विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था, 'अबकी बार 65 पार.' लेकिन लगता है इस बार पार्टी का गणित गलत हो गया है. आईएएनएस-सी वोटर-एबीपी एग्जिट पोल के अनुसार, जहां पार्टी ने 2014 में 37 सीटें जीती थीं और बाद में अपनी ताकत 44 सीटों की करने में सफल हुई थी, वहीं इस बार वह 32 सीटों पर सिमट सकती है.

calenderIcon 06:36 (IST)
shareIcon

बिहार में पराली से बनेगा पौष्टिक पशु चारा

पटनाः बिहार में पराली से पौष्टिक पशुचारा बनाया जाएगा. इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि पशुओं को पौष्टिक चारा भी मिलेगा. इससे दुधारू पशुओं को पौष्टिक तत्व मिलेगा, जिससे उनके दूध देने की क्षमता बढ़ेगी.

calenderIcon 06:30 (IST)
shareIcon

बिहार-झारखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.