logo-image

बिहार : बाढ़ के बाद हर तरफ है पानी, बच्चे खींच रहे नांव

सड़क की जगह तेज़ धार की नदी ने लिया है और अब लोग इस नदी को नाव के सहारे पार कर रहे हैं.

Updated on: 30 Jul 2019, 04:13 PM

पटना:

बिहार में बाढ़ की त्रासदी के बीच अब जो खबर आप पढ़ेंगे उससे आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. बाढ़ के कारण कई शहरों से सम्पर्क टूट गया है. सड़क की जगह तेज़ धार की नदी ने लिया है और अब लोग इस नदी को नाव के सहारे पार कर रहे हैं. मगर जिनके भरोसे सभी नदी पार कर रहे हैं वो सभी छोटे बच्चे हैं. जी हां एक नहीं यहां जितनी भी नावें चल रही हैं सबके खेवनहार छोटे छोटे बच्चे हैं. बाग्म्ती नदी की धार में नावों पर आदमी के साथ मोटरसाइकिल और सायकिल भी हैं.

यह भी पढ़ें- मासूम बच्ची की 440 वोल्ट के संपर्क में आने से मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

बिहार के शिवहर जिला का बलुआ घाट जहां कई फिट गहरी बाग्मती की धार वह रही है. यहां एक नहीं कई नावें हैं और सभी बच्चों के हाथ मे हैं. ये सभी बच्चे बड़े-बड़े बांस के पतवार को नदी में डुबो अपनी नाव को गति दे रहे हैं. इस डूबते हुए बांस से आप इस नदी की गहराई और वेग का अंदाज़ा लगा सकते हैं. इन बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच बमुश्किल होगी.

नदी पार करने के लिए एक आदमी 10 से 20 रुपये देता है. बच्चों से बात की तो बताया कि हम नहीं डरते कूद जायेंगे, तैरना जानते हैं. मगर राहगीरों का क्या. उनके पास कोई दुसरा विकल्प नहीं है. इस धार को पार करना है तो बच्चों के सहारे हीं.