logo-image

यूपी: एटीएस अधिकारी राजेश साहनी की कथित खुदकुशी मामले की होगी सीबीआई जांच

उत्तर प्रदेश एटीएस (आतंकवाद निरोधी दल) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश सहनी के कथित आत्महत्या मामले में योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

Updated on: 31 May 2018, 07:56 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश एटीएस (आतंकवाद निरोधी दल) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश सहनी के कथित आत्महत्या मामले में योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गृह विभाग के मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ की बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की।

बता दें कि राजेश सहनी ने मगलवार को अपने दफ्तर में कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस के मुताबिक खुदकुशी करने वाले पीपीएस अधिकारी राजेश सहनी ने अपने दफ्तर में बने मंदिर के सामने दोपहर के करीब 12 बजकर 45 मिनट पर अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी।

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार के मुताबिक साहनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी थे। उन्होंने कहा, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार साहनी ने अपने जीवन को खत्म करने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया।