logo-image

यूपी चुनाव 2017: बीएसपी प्रमुख मायावती ने ने जारी की नई सूची, अब तक 300 उम्मीदवारों को मिला टिकट

बीएसपी ने शनिवार को 100 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। बीएसपी ने अब तक 300 उम्मीदवारों की लिस्ट सार्वजनिक की है।

Updated on: 07 Jan 2017, 12:56 PM

highlights

  • बीएसपी प्रमुख मायावती ने 100 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
  • अब तक 300 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है बीएसपी
  • 403 उम्मीदवारों की जातिगत लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी हैं मायावती

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शनिवार को 100 नए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। बीएसपी ने अब तक 300 उम्मीदवारों की लिस्ट सार्वजनिक की है। पार्टी प्रमुख मायावती अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में 'दलित-मुस्लिम-ब्राह्मण' के समीकरण पर जोर दे रही हैं।

बीएसपी की पहली लिस्ट में 36, दूसरी में 22 जबकि तीसरे में 24 मुस्लिम उम्मीदवारों का नाम है। उत्तर प्रदेश में करीब 20 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या है।

लखनऊ में मायावती ने शनिवार को पार्टी उम्मीदवारों की बैठक की। जहां उन्हें चुनाव प्रचार की रणनीति, विपक्षी दलों से मुकाबला करने के लिए मुद्दों के बारे में बताया गया।

मायावती ने पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि बीएसपी ने प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिए हैं। मायावती ने कहा 87 दलितों को, 97 मुसलमानों और 106 सीटों पर अन्य पिछड़े वर्गों को टिकट दिया गया है।

बीएसपी प्रमुख ने कहा था कि 113 सीटों पर अगड़ी जातियों को टिकट दिए गए हैं, जिनमें से ब्राह्मणों को 66, क्षत्रिय 36, कायस्थ, वैश्य और सिख 11 हैं।

और पढ़ें: मायावती ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, कहा- 'जंगलराज खत्म करेंगे, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे'

और पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले बसपा की 'सोशल इंजीनियरिंग', पढ़िए, मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 खास बातें