logo-image

बंगाल में खराब प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी ने कैबिनेट में किया फेरबदल, इन्हें मिला ये मंत्रालय

लोकसभा चुनाव में टीएमसी के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में फेरबदल किया है.

Updated on: 28 May 2019, 09:08 PM

highlights

  • ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में किया फेरबदल
  • ममता बनर्जी ने शुवेन्दु अधिकारी अब सिंचाई और परिवहन मंत्री बनाया
  • पर्यावरण मंत्री राजीव बनर्जी को अब आदिवासी विकास मंत्री बनाया

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में टीएमसी के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में फेरबदल किया है. ममता बनर्जी ने शुवेन्दु अधिकारी अब सिंचाई और परिवहन मंत्री बनाया है. वहीं सोमेन महापात्रा अब सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री का पद दिया है. जबकि इंजीनियरिंग और पर्यावरण मंत्री राजीव बनर्जी को अब आदिवासी विकास मंत्री बनाया दिया गया है.

बता दे कि आज यानी मंगलवार को टीएमसी के 2 विधायक और 50 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद यह अप्रत्याशित घटना देखने को मिल रही है. भाजपा ने यहां 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में दो सीटें जीती थी.

इसे भी पढ़ें:हापुड़ भीड़ हिंसा मामले में कोई धार्मिक एंगल या साजिश नहीं, यूपी पुलिस का SC में हलफनामा

बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा, 'कंचनपाड़ा नगर निगम के 26 पार्षदों में से 17 अध्यक्ष समेत बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसलिए आज से कंचनपाड़ा नगर निगम का पूरा बोर्ड बीजेपी के साथ है और यह भाजपा द्वारा नियंत्रित होगा.'