logo-image

साक्षी मलिक यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग रैंकिंग में पांचवें स्थान पर

साक्षी ने पिछले साल रियो ओलम्पिक में कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया था और ओलम्पिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनीं।

Updated on: 09 Apr 2017, 10:22 PM

नई दिल्ली:

भारत की ओलम्पिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की हाल ही में जारी रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में स्थान प्राप्त हुआ है। रियो ओलिम्पिक में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी को इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं।

यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग में महिलाओं के 58 किलो वर्ग रैंकिंग में जापान की काओरी इचो को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं रूस की वालेरिया कुबलोवा झोलोबोवा दूसरे, ट्यूनीशिया की मारवा अमरी तीसरे, किर्गिस्तान की इसुलु तेनबेकोवा चौथे स्थान पर हैं।

और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने कार रोक कर बाइक सवार लड़कों को लगाई फटकार, जानें क्यों?

साक्षी ने पिछले साल रियो ओलम्पिक में कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया था और ओलम्पिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनीं।

यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग के महिलाओं के 58 किलोवर्ग रैंकिंग की की शीर्ष 20 पहलवानों में शामिल साक्षी एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं।

और पढ़ें: बीसीसीआई की एसजीएम बुधवार तक टली, एन श्रीनिवासन भी थे मौजूद