logo-image

Saina Nehwal Birthday: 33 साल की हुईं साइना नेहवाल, बैडमिंटन में भारत को दिलाया पहला ओलंपिक मेडल

साइना नेहवाल ओलंपिक में भारत को बैडमिंटन में पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी बनी थी. उन्होंने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया था. साइना ने महिला सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया था. इसके अलावा उन्होंने साल 2009 म

Updated on: 17 Mar 2023, 08:31 AM

नई दिल्ली:

Saina Nehwal Birthday: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल का आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. साइना आज 33 साल की हो गई हैं. कराटे चैम्पियन से बैडमिंटन में आईं साइना ने कई मौके पर भारत का नाम रौशन किया है. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज किया है. साइना ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थी. उन्होंने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में यह कारमाना किया था.

साइना का जन्म 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. साइना के पिता डॉ. हरवीर सिंह नेहवाल और माता का नाम उषा नेहवाल है. साइना आठ साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. वह अपनी मां की सपने को आगे बढ़ाना चाहती थी. बता दें कि साइना की मां एक स्टेट लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी थीं. साइना ने अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में ट्रेनिंग लेने से शुरू की थी. उनके कोच नानी प्रसाद थे. ऐसा भी कहा जाता है कि साइना की दादी को बेटे की चाहत थी, इसलिए उन्होंने साइना को जन्म के करीब एक महीने तक चेहरा नहीं देखा था.

साइना नेहवाल ओलंपिक में भारत को बैडमिंटन में पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी बनी थी. उन्होंने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया था. साइना ने महिला सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया था. इसके अलावा उन्होंने साल 2009 में इंडोनेशिया ओपन में सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. 

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar on IND vs PAK: 'मैं दिल्ली आता रहता हूं, मेरा आधार कार्ड बन गया है', शोएब अख्तर के बयान पर मचा तहलका

साइना ने कॉमनवेल्थ में जीता है 3 गोल्ड मेडल

साइना नेहवाल का कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक तीन गोल्ड मेडल को अपने नाम कर चुकी हैं. साइना ने दो गोल्ड (2010 और 2018) सिंगल्स इवेंट और एक गोल्ड (2018) मिक्स्ड टीम में जीता है. वह दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी हैं. इसके अलावा साइना ने कॉमनवेल्थ में एक सिल्वर (2010) मिक्स्ड टीम और एक ब्रॉन्ज (2006) भी जीता है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'किसी की जगह लेना नैतिक रूप से ठीक नहीं,' मै टेस्ट तब तक नहीं खेलुंगा, जब तक..,' हार्दिक का बड़ा बयान

ऐसा है साइना नेहवाल का रिकॉर्ड

  • ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
  • पहली भारतीय और सबसे युवा एशियन खिलाड़ी, जिन्होंने 4-स्टार टूर्नामेंट जीता
  • सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट
  • कॉमनवेल्थ के सिंगल्स में दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी