logo-image

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय कैम्प के लिए किया 33 खिलाड़ियों का चयन

यह कैम्प बेंगलुरू में 2 से 22 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद, भारतीय टीम बेल्जियम दौरे पर जाएगी.

Updated on: 31 Aug 2019, 11:13 PM

नई दिल्ली:

हॉकी इंडिया (Hockey India) ने शनिवार को सीनियर पुरुष टीम के राष्ट्रीय कैम्प के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है. यह कैम्प बेंगलुरू में 2 से 22 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद, भारतीय टीम बेल्जियम दौरे पर जाएगी. सभी खिलाड़ी रविवार को बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में कोच ग्राहम रीड (Graham Reid) को रिपोर्ट करेंगे. टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वोल ओलम्पिक क्वॉलीफायर के लिए भी तैयारी करेगी.

और पढ़ें: दिव्यांग क्रिकेट संघ ने लगाई बीसीसीआई से मदद की गुहार, जानें क्या है मामला

ग्राहम रीड (Graham Reid) ने कहा, 'हम पिछले कुछ महीनों से इस टीम के साथ अच्छी गति प्राप्त की है. खिलाड़ी इस कैम्प में आएंगे और टीम के प्रदर्शन के सभी पहलुओं में सुधार करने के लिए तैयार होंगे. अधिक मौके बनाना, डिफेंस में सुधार करना और एक-दूसरे को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करना इस कैम्प के प्रमुख पहलू होंगे.'

ग्राहम रीड (Graham Reid) ने कहा, 'सितंबर के अंत में हम दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ खेलने और प्रशिक्षण के लिए यूरोप की यात्रा करेंगे. हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है, यह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा.'