logo-image

रोहिणी के तितिक्षा पब्लिक स्कूल में दिल्ली स्टेट तांग सू डो चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन

दिल्ली स्टेट तांग सू डो चैम्पियनशिप का आयोजन रविवार को रोहिणी के तितिक्षा पब्लिक स्कूल में किया गया। इस बार इस चैम्पियनशिप में दिल्ली के 50 स्कूलों के 730 बच्चों ने भाग लिया।

Updated on: 08 May 2017, 10:05 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली स्टेट तांग सू डो चैम्पियनशिप का आयोजन रविवार को रोहिणी के तितिक्षा पब्लिक स्कूल में किया गया। इस बार इस चैम्पियनशिप में दिल्ली के 50 स्कूलों के 730 बच्चों ने भाग लिया।

भारत की उभरती हुई तांग सू डो की खिलाड़ी हर्षिता ने तीन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में से दो बार गोल्ड और एक बार रजत पदक प्राप्त किया।

हर्षिता की तरह कई बच्चे हैं, जिन्हें लगातार मास्टर देवेंद्र गौर और मास्टर हरमिंदर कौर की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तांग सू डो स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की लगातार कोशिश है कि इसको पूरे देश में लोकप्रिय बनाया जाए और प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया जाए।

और पढ़ेंः स्पेनिश लीगः लियोन मैसी के 50वें गोल के साथ बार्सिलोना की धमाकेदार जीत

तांग सू डो कोरियन कराटे के नाम से विख्यात है । यह खेल आत्म रक्षा, फिजिकल फिटनेस व स्पोर्ट्स के माध्यम से खेला जाता है। हरमिन्दर कौर ने पूरे भारत वर्ष के लगभग 25 राज्यों में आत्मरक्षा के कैंप फेडरेशन द्वारा लगाए जा रहे हैं तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।

इन प्रतियोगिताओ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाता है।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें