logo-image

Asian Games 2023 : अविनाश साबले ने रचा इतिहास, 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत को दिलाया Gold

Asian Games 2023 : भारत ने एशियन गेम्स 2023 में एथलेटिक्स में अपना पहला गोल्ड मेडल पुरुषों की 3,000 मीटर स्टिपलचेज रेस में जीता है. अविशान साबले ने यह रेस 8:19:53 टाइमिंग के साथ पूरी की और गोल्ड को अपने नाम किया.

Updated on: 01 Oct 2023, 05:46 PM

नई दिल्ली:

Asian Games 2023 : चीन में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स 2023 में एथलेटिक्स के इवेंट में आज भारत की छोली में पहला गोल्ड आया है. पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज रेस में भारत के अविनाश साबले ने 8:19:53 की समय के साथ पहला स्थान हासिल कर भारत को गोल्ड दिलाई. यह भारत का इस एशियन गेम्स में 12वां गोल्ड मेडल है. वहीं एथलेटिक्स के इवेंट में तीसरा मेडल है. इसी के साथ अविनाश साबले एशियन गेम्स के इतिहास में 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं. भारत को इस बार एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है. अविनाश साबले ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ उन उम्मीदों को बरकरार भी रखा हुआ है. 

एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत 8वें दिन अब तक भारत की झोली में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज और आ चुके हैं, जिससे पदकों की कुल संख्या 44 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 : विश्व कप में खतरनाक साबित होंगे ये 5 गेंदबाज! जानें लिस्ट में कितने भारतीय

निखत जरीन को ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज भारतीय खिलाड़ी निखत जरीन को एशियन गेम्स में महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. निखत को इस मैच में थाईलैंड की खिलाड़ी से 2-3 के अंतर से हार झेलनी पड़ी है और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल के साथ अब संतोष करना पड़ेगा. हालांकि सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही उन्होंने अगले साल 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी जगह को पक्की कर ली है. वहीं महिला हॉकी के इवेंट में भारत ने साउथ कोरिया की टीम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ मुकाबला खेलते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है.