logo-image

IPL 2024 Auction : ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों के साथ बैठेगी गुजरात टाइटंस, कौन करेगा हार्दिक पांड्या की कमी पूरी?

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स के पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये होंगे. चलिए जानते हैं कि हार्दिक पांड्या के जाने के बाद GT किन खिलाड़ियों को टारगेट सकती है.

Updated on: 19 Dec 2023, 11:35 AM

नई दिल्ली:

IPL 2024 Auction Gujarat Titans : आईपीएल 2024 ऑक्शन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं. यह पहली बार है जब ऑक्शन का आयोजन विदेश में हो रहा है. इस ऑक्शन में गुजरात टाइटंस सबसे ज्यादा पर्स में पैसों के साथ बेठने वाली है. गुजरात के पास कुल 38.15 करोड़ रुपये है और उनके पास कुल 8 स्लॉट्स बाकी हैं, जिनमें 2 विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. GT पहली बार आईपीएल 2022 खेला और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में पहले ही सीजन चैंपियन बनी थी. इसके बाद दूसरे सीजन रनरअप रही थी. 

आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है. IPL 2024 में वह Mumbai Indians की कप्तानी करते नजर आएंगे. MI ने गुजरात से Hardik Pandya को ट्रेड किया. यह डील कैश में की, इसलिए अब Gujarat Titans के पर्स में 38 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो गए.

ऑक्शन में ऐसी हो सकती है GT की रणनीति?

गुजरात टाइटंस ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना कप्तान चुना है, लेकिन हार्दिक पांड्या की कमी कैसे पूरी करेंगे? इसके लिए GT ने खास प्लान बनाया होगा. चलिए जानते हैं कि ऑक्शन में गुजरात किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है जो Hardik Pandya की कमी पूरी करेगा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल

हार्दिक पांड्या की जगह कौन?

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की नजर उस खिलाड़ी पर होगी जो हार्दिक की जगह लेगा. इसके लिए टीम बड़ा दांव यानी 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा तक की बोली लगा सकती है, लेकिन ऑक्शन में हार्दिक जैसा कोई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई, क्रिस वोक्स, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, जेम्स नीशम, ड्वेन प्रीटोरियस के रूप में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हार्दिक की भूमिका अदा कर सकते हैं. लेकिन गुजरात के पास विदेशी खिलाड़ियों के सिर्फ दो ही स्लॉट्स बाकी हैं.

तेज गेंदबाजों पर होगी नजर

गुजरात ने इस बार अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, शिवम मावी जैसे कई तेज गेंदबाजों को रिलीज किया है. इस कारण उनकी नजर भारतीय या विदेशी तेज गेंदबाज पर भी होगी, जिनपर पर वो बड़ा दांव लगा सकती है. ऐसे में वह पैट कमिंस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मिचेल स्टार्क, कार्तिक त्यागी जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

गुजरात के रिटेन खिलाड़ी: अभिनव सदारंगानी, बी. साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुबमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा.

गुजरात के रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका